ayush badoni 19 sixes century in delhi premier league 2024 will get big price in ipl auction if released | IPL ऑक्शन में आयुष बडोनी की होगी बल्ले-बल्ले! 19 छक्के.. 55 गेंदों में 165 रन ठोक सबके उड़ाए होश

admin

ayush badoni 19 sixes century in delhi premier league 2024 will get big price in ipl auction if released | IPL ऑक्शन में आयुष बडोनी की होगी बल्ले-बल्ले! 19 छक्के.. 55 गेंदों में 165 रन ठोक सबके उड़ाए होश



Ayush Badoni : दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. ऐसा ही कुछ आयुष बडोनी से देखने को मिला. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले इस 24 साल के बल्लेबाज ने डीपीएल में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच हुए एक मुकाबले में सिर्फ 55 गेंदों में 165 रन की अविश्वसनीय पारी खेल डाली. उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी से तहलका मचा दिया. छक्कों की झड़ी लगाते हुए इस बल्लेबाज ने शतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया. इस पारी के साथ ही आयुष बडोनी ने आगामी मेगा आईपीएल ऑक्शन में मालामाल होने के लिए दरवाजे खोल लिए हैं.
बडोनी की अद्भुत बल्लेबाजी
पहले बैटिंग करते उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने आयुष बडोनी (165) और प्रियांश आर्या (120) के तूफानी शतकों से निर्धारित 20 ओवर में 308 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर गया. बडोनी ने धुआंधार बैटिंग दिखाते हुए नॉर्थ दिल्ली के गेंदबाजों का कीमा बना दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में मानों छक्कों की बरसात हो रही हो. बडोनी ने सिर्फ 39 गेंदों में शतक पूरा किया. इसके बाद भी वह रुके नहीं और छक्कों का सिलसिला जारी रखा. आखिर में बडोनी की पारी 165 रनों पर रुकी. उन्होंने 55 गेंदों की अपनी इस पारी में 19 छक्के और 8 चौके लगाए. 
सेट किया ये महारिकॉर्ड
बडोनी ने अपनी इस शतकीय पारी से एक महारिकॉर्ड भी सेट कर दिया. वह किसी एक टी20 मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बडोनी की 165 रनों की पारी से पहले श्रेयस अय्यर के नाम सबसे बड़े टी20 स्कोर का रिकॉर्ड था. उन्होंने  2019 में हुए एक मैच में 147 रन की पारी खेली थी. बडोनी टी20 मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (175 रन) के नाम है.  



Source link