अयोध्या. अयोध्या में मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर पहुंचे. उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि दर्शन पूजन किया और रामलला के निर्माणाधीन स्थल का अवलोकन भी किया. दर्शन करने के बाद राम लला की आरती में भी श्री श्री रविशंकर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र भगवान राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. जिस तरह काशी का भव्य रूप सामने आया है वैसे ही अयोध्या का रूप भी भव्य रूप में सामने आएगा.
अयोध्या विवाद पर मुस्लिम और हिंदू के बीच में सामंजस्य बैठाने का प्रयास कर चुके श्री श्री रविशंकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार राम जन्म भूमि के पीछे राज घाट क्षेत्र में एक जमीन का अवलोकन करने आए हैं. यहां पर वह आर्ट ऑफ लिविंग संस्था तथा विकास प्राधिकरण के साथ जोड़ करके एक योजना शुरू करना चाहते हैं, जिस के संदर्भ में जमीन देखने अयोध्या पहुंचे थे. श्री श्री रविशंकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काशी पहुंचे थे और उसके बाद काशी से अयोध्या पहुंचे हैं.
रविशंकर राम जन्मभूमि आंदोलन की हृदय स्थली रही दिगंबर अखाड़ा भी गए. वहां पर संतों के साथ मुलाकात की और वहीं पर भोजन करने के बाद वह दोबारा अयोध्या से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के भवन निर्माण के लिए लिए जमीन राज घाट क्षेत्र में देखी है.
राम मंदिर निर्माण की प्रगति देख करके श्री श्री रविशंकर अभिभूत दिखे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का काम बहुत ही अच्छे तरीके से चल रहा है. बहुत ही शीघ्र राम भक्तों की जो मनोकामना थी वह राम मंदिर को देखने के लिए साकार होगी. सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरों के देखरेख में रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसको देख कर बहुत तसल्ली हो रही है. वहीं श्री श्री रविशंकर ने कहा कि जैसे वाराणसी का एक नया रूप सामने आ रहा है वैसे ही अयोध्या का एक भव्य स्वरूप आगामी दिनों में देखने को मिलेगा.
आपके शहर से (अयोध्या)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Kashi Vishwanath Temple, Sri Sri Ravi Shankar, Up news live today
Source link