दीपोत्सव से पहले अधिकारियों पर भड़के अयोध्या के डीएम, दिया सख्त निर्देश! जानें वजह

admin

दीपोत्सव से पहले अधिकारियों पर भड़के अयोध्या के डीएम, दिया सख्त निर्देश! जानें वजह

अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या में हजारों करोड़ों रुपए के विकास की योजनाएं चल रही हैं. कुछ योजनाएं पूरी हो चुकी हैं तो कुछ योजनाएं पूरी होने वाली है. ऐसी स्थिति में एक महीने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन होना है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दीपोत्सव स्थल पर कई विकास की योजनाएं चल रही हैं जिसको देखते हुए आज अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का दिशा निर्देश भी दिया.दीपोत्सव स्थल पर दर्शक दीर्घा का निर्माण किया जा रहा है जहां एक साथ 10000 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं. काम में हो रही लापरवाही की वजह से डीएम चंद्र विजय सिंह ने मौके पर अधिकारियों की कड़ी फटकार भी लगाई और जल्द काम पूरा करने का निर्देश भी दिया.डीएम ने दिए ये निर्देशगौरतलब है कि अयोध्या में इस बार दिव्य दीपोत्सव का आयोजन होगा. जिसको लेकर राम की पैड़ी पर हजारों करोड़ों रुपए की परियोजनाओं पर काम चल रहा है. आज जब राम की पैड़ी पर अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह पहुंचे और सुस्त गति को देखा तो अधिकारियों पर भड़क गए. डीएम ने अधिकारियों की जमकर फटकार भी लगाई और चल रहे विकास कार्य को दीपोत्सव से पहले पूरा करने का आदेश भी दिया.इसके अलावा सरयू आरती स्थल के सीढ़ियों के निर्माण में भी तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि दीपोत्सव तक श्रद्धालुओं को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो .FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 19:29 IST

Source link