झांसी का अमीर छिनैत : पिता 3 ट्रैक्टर, 70 बीघा जमीन का मालिक, बेटा बना लुटेरा

admin

लगते तो एक जैसे ही हैं तो कैसे पहचानें कि कौन है कुत्ता और कौन भेड़िया, कई बातों से तुरंत आएगा समझ

झांसी. पिता 70 बीघा जमीन, 3 ट्रैक्टर और एक बुलेट का मालिक, लेकिन, बेटा अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना का अंजाम देता है. यह मामला है झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र का जहां लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 बदमाशा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने 28 अगस्त को बाइक सवार एक दंपत्ति को तमंचा दिखाकर सोने का मंगल सूत्र और 10 हजार रुपए लूट लिए थे. इसमें पीडित ने मुकदमा दर्ज कराया था.मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस नहर के पास पहुंची तो अपने आप को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया. पुलिस ने घेराबंदी करके चारों बदमाशों को पकड लिया. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई की बदमाश जितेन्द्र पिपरैया 70 बीघा जमीन का मालिक है और बुलेट मोटरसाइकिल से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था.70 बीघा जमीन का मालिक है जितेन्द्र पिपरैयादरअसल 28 अगस्त को बाइक सवार पति-पत्नी जालौन से झांसी आ रहे थे. तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लडकों ने मोठ बाइपास के पास उनकी बाइक के आगे अपनी मोटरसाइकिल लाग दी. वह तमंचा दिखाकर पत्नी के गले से सोने का मंगल सूत्र और पति की जेब से 10 हजार रुपये लूट कर भाग गये. पकडे गये बदमाशों ने बताया कि वह अपने शौक पूरा करने के लिये लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस की गिरफ्त आया बदमाश जितेन्द्र पिपरैया जमींदार का बेटा है और तीन ट्रैक्टर और बुलेट मोटरसाइकिल का मालिक है. अपने साथी गोकुल प्रसाद, गुलाब कुशवाहा और समीर शाह के साथ मिल कर लूट किया करता था.FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 19:06 IST

Source link