कानपुर. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर पहुंचे. जहां यूपी पुलिस भर्ती को लेकर सीएम ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में दो साल के भीतर 1 लाख पदों पर नौजवानों को भर्ती किया जाएगा. इसमें 20 फीसदी बेटियों की भी भर्ती की होंगी. कानपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने यह घोषणा की है. आइए जानते हैं पूरी खबर.
दरअसल, सीएम योगी आज कानपुर में रोजगार मेले में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘मैं जो कह रहा हूं उसे नोट करना, अगले 2 साल के भीतर 2 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को देने जा रहे हैं, जिसमें से 60 हजार 200 से अधिक नौजवानों के लिए पुलिस भर्ती प्रक्रिया चल रही है. पांच दिनों में लिखित परीक्षा हो रही है, इस बीच परिंदा भी पर नहीं मार सकता, अगर किसी ने भी सेंध लगाने की कोशिश की तो, वो कहीं का भी हो कोई भी हो, उसे उठाकर के आजीवन कारावास की सजा होगी और संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. सीएम योगी ने आगे कहा कि इसमें से 1 लाख युवओं की पुलिस भर्ती होगी, जिसमें 20 प्रतिशत महिलाएं शामिल है.’
जेलर को आया कॉल, उठाते ही फूले हाथ-पांव, किसने किया था फोन? नाम सुनते ही पुलिस के उड़े होश
सीएम योगी ने बताया कि क्यों कर रहे बेटियों की भर्तीसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी के जो गुंडे हैं उनकी सड़कों पर ठुकाई करने के लिए बेटियों का पुलिस में भर्ती होना जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं की भर्ती के बाद यह सबसे पहले समाजवादी पार्टी के शोहदों और गुंडो का इलाज करेंगी.
Tags: Kanpur news, UP news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 19:38 IST