धान-गेहूं की बजाए इस किसान ने अमरूद की खेती की, कम लागत में बना मालामाल

admin

धान-गेहूं की बजाए इस किसान ने अमरूद की खेती की, कम लागत में बना मालामाल

अमेठी: बागवानी की खेती में गेहूं और धान की परंपरागत खेती से अधिक फायदा होता है. इसका उदाहरण अमेठी जिला है. यहां कई किसान बागवानी की तरफ अपना मुख मोड़ रहे हैं और उन्हें फायदा भी हो रहा है. ऐसे ही एक किसान अमरूद की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. किसान ने अमरूद की खेती एक एकड़ में की है. जहां साल में उसे लाखों रुपए का फायदा हो रहा है. वह एक प्रगतिशील किसान के तौर पर अपनी पहचान बना रहे हैं.

Source link