प्राइमरी को ‘सीबीएसई’ बनाने वाले प्रधानाध्यापक को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, कर दिखाया ये काम

admin

प्राइमरी को 'सीबीएसई' बनाने वाले प्रधानाध्यापक को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, कर दिखाया ये काम

मिर्जापुर: प्राइमरी स्कूल को सीबीएसई की तर्ज पर विकसित करने की बातें तो लोग आपस में करते रहते हैं लेकिन एक प्रधानाध्यापक ने ये काम करके भी दिखा दिया. उन्होंने स्कूल को सीबीएसई की तर्ज पर विकसित करने के लिए वहां स्मार्ट क्लास और गणित का बगीचा बनाया है. प्रधानाध्यापक के इस प्रयास पर पांच सितंबर को राष्ट्रपति दोप्रदी मुर्मू उन्हें पुरस्कृत करेंगी.मिर्जापुर के भगेसर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है. प्रधानाध्यापक रविकांत के द्वारा शिक्षा को रुचिपूर्ण बनाने के लिए नए प्रयोग किए. जनसहयोग से पहले स्कूल को स्मार्ट बनाया. वहीं, मौज में गणित सिखाने के लिए गणित का बगीचा तैयार किया गया. बेहतरीन सोच के साथ प्राइमरी को सीबीएसई बनाने वाले रविकांत को राष्ट्रपति पुरस्कृत करेंगी.मंगलवार को देशभर में 50 और प्रदेश में दो शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है. मिर्जापुर के भगेसर प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी का चयन पुरस्कार के लिए हुआ है. पांच सिंतबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिलेगा. पिछले वर्ष भी राष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए थे. हालांकि अंतिम तक सफलता नहीं मिली. इस वर्ष उन्हें फिर नॉमिनेट किया गया, जिसके बाद उनका चयन पुरस्कार के लिए हुआ है. रविकांत को 2021 में राज्य अध्यापक पुरस्कार भी मिल चुका है.पुरस्कार के लिए चयन होने पर है खुशीप्रधानाध्यापक रविकांत द्विवेदी ने बताया कि बच्चों को जॉयफुल लर्निंग के साथ उन्हें बेहतर माहौल में शिक्षा दे सकें इसके लिए हमने हरसंभव प्रयास किए. शासन की ओर से मदद मिलने के साथ ही जनसहयोग से विद्यालय को स्मार्ट बनाया गया. स्मार्ट स्कूल बनने के बाद बच्चे भी स्मार्ट हुए. हमारा चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ है. हमें बेहद खुशी है. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 21:57 IST

Source link