इन तीन प्रजाति की मछलियों का करें पालन, जल्द हो जाएंगे मालामाल!

admin

इन तीन प्रजाति की मछलियों का करें पालन, जल्द हो जाएंगे मालामाल!

लखीमपुर खीरी /अतीश त्रिवेदी: किसान अपनी आय दोगुनी करने को लेकर तेजी से मछली पालन कर रहे हैं. और उन्हें अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. लेकिन, मछली की प्रजाति के बारे में जानकारी न होने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान भी होता है. आइए जानते हैं कि मछली पालन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

लखीमपुर खीरी के मत्स्य विभाग के जनपद अधिकारी विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहू, भाकुर, नयन मछली पालन से लाखों रुपये कमा सकते हैं. मछली पालन करते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें एक ही तालाब में एक ही प्रजाति की मछली का पालन ना करें. इससे आपको अच्छा मुनाफा नहीं हो सकता है. क्योंकि, मछलियां तालाब में तीन लेयर में रहती हैं. कुछ मछलियां तालाब की ऊपरी सतह पर, तो कुछ मछलियां तालाब की दूसरी सतह पर व कुछ मछलियां तालाब के नीचे रहती हैं.

जिले में मछली पालन किसानों के लिए आर्थिक लाभ का सबब साबित हो रहा है. नतीजा यह है कि मछली पालन के प्रति किसानों का मोह भी तेजी से बढ़ा है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि वर्ष में दो बार एक तालाब से मछलियां बिक्री के लिए प्राप्त की जा सकती हैं.

अगर आप रोहू, भाकूर, नयन प्रजाति की मछलियों का पालन अपने तालाब में करते हैं तो आप 1 साल मे मालामाल हो जाएंगे. मछली पालन के लिए सरकार की ओर से बढ़ावा भी दिया जा रहा है. मत्स्य पालन विभाग द्वारा लोगों को मछली पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
Tags: Lakhimpur News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 13:30 IST

Source link