एंबुलेंस गांव में ना आने से मरीज को चारपाई से हॉस्पिटल ले गए ग्रामीण, वीडियो हुआ वायरल

admin

comscore_image

चित्रकूट: आज के इस दौर में प्रदेश सरकार हो या जिला प्रशासन गांव से लेकर शहर व गलियों का विकास करने का दावा करती हैं लेकिन आज भी कई गावों में न तो पक्की सड़के हैं और ना ही वहां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच पाती हैं. इस वजह से आए दिन कई जगहों से मरीजों को चारपाई में रोड तक ले जाने का वीडियो वायरल होता रहता है. एक ऐसा ही मामला चित्रकूट जिले से सामने आया है जहां पक्की सड़क न होने कारण गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई. ग्रामीणों ने चारपाई में मरीज को लेकर एंबुलेंस के पास रोड पर पहुंचाने का काम किया.चारपाई में मरीज को ले गए ग्रामीणहम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घूरेटा के अरखन पुरवा माजरा गांव की जहां गांव में पक्की सड़क न होने कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती. जिसके कारण मजबूरी में गांव के ग्रामीणों को मरीज को चारपाई में हॉस्पिटल या रोड तक ले जाना पड़ता है. वहीं मरीज को चारपाई में ले जाते समय ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो ने जिला प्रशासन के विकास कार्यों की पोल खोल दी है. अब यह वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है.गांव में नहीं है पक्की रोडगांव के बैजनाथ यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है. हमने कई बार अधिकारियों से निवेदन भी किया लेकिन आज तक गांव में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया. इससे गांव में बीमार पर एंबुलेंस भी गांव तक नहीं आ पाती है. युवक ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि उसके बड़े भैया को करंट लग गया था जिससे वह झुलस गए थे और गांव में एंबुलेंस ना आने के कारण हम लोगों के द्वारा उनको चारपाई में लिटाकर अस्पताल तक ले जाया गया.FIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 21:26 IST

Source link