Women’s T20 WC 2025: BCCI ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, युवा प्लेयर्स की चमकी किस्मत

admin

Women's T20 WC 2025: BCCI ने महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, युवा प्लेयर्स की चमकी किस्मत



BCCI Announced Women’s Team India for T20 World Cup 2025: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने महिला टीम का ऐलान कर दिया है. 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक गई है. हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान होंगी जबकि उप कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में रहेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2025 के आगाज के लिए सोमवार को आईसीसी ने नया शेड्यूल जारी किया. मेगा इवेंट का आयोजन 4 अक्टूबर से होना है. 
बदला गया था टी20 वर्ल्ड कप 2025 का वेन्यू
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी बांग्लादेश के हाथों में थी. लेकिन भड़की हिंसा के चलते आईसीसी ने इस वेन्यू पर इवेंट को आयोजित करना उचित नहीं समझा. 20 अगस्त को आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए नए वेन्यू का ऐलान किया था. अब ये टूर्नामेंट यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारती टीम अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट में हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाली युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिल गया है. 
(@BCCIWomen) August 27, 2024

देखें टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूलॉ
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले 2 प्रैक्टिस मैच खेलेगी. 29 सिंतबर को टीम इंडिया वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी जबकि 1 अक्टूबर को टीम साउथ अफ्रीका को टक्कर देगी. सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच महाजंग का इंतजार रहेगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 6 अक्टूबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 पर होगा. इसके बाद 9 और 13 अक्टूबर को टीम इंडिया श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने उतरेगी. 
(@BCCIWomen) August 26, 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकार, ए. रेड्डी, रेनुका सिंह ठाकुर, हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, एस संजीवन
रिजर्व- उमा छेत्री, तनुजा कनवर, साइमा ठाकुर.



Source link