Greater noida will become a hub of semiconductors proposal sent to the central government

admin

comscore_image

ग्रेटर नोएडा. यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अब उत्तर प्रदेश का पहला सेमी कंडक्टर पार्क बनने जा रहा है. इसके लिए तीन कंपनियों को मंजूरी दे दी गई है.अब जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यूपी सरकार की तरफ से सेक्टर 10 और सेक्टर 28 में 225 एकड़ जमीन पर सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए तीन कंपनियों को मंजूरी दी है. सेमीकंडक्टर निर्माण पार्क की जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने दी है.

इन कंपनियों को दी गई है  मंजूरी

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने लोकेल 18 को बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए सेक्टर 10 में कीन्स सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेड और वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट को 50-50 एकड़ जमीन दी गई है. इसके अलावा सेक्टर 28 में टर्क कंपनी को 125 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी. इन कंपनियों का अनुमोदन अब भारत सरकार को भेज दिया गया है. साथ ही निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाया जाएगा. समय-समय पर इसकी देख-रेख की जाएगी. वहीं जिन कंपनियों को यह जिम्मेदारी दी गई है, उन पर भी नजर रखी जाएगी.

2.40 लाख चिप उत्पादन करेगी यह कंपनी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने बताया कि वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट 50 एकड़ में सेमीकंडक्टर कंडक्टर यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है. जिसमें से 13,780 लोगों को रोजगार मिलेगा. यह कंपनी प्रतिमाह 2.40 लाख चिप का उत्पादन करेगी. जिसके लिए 19 मेगावाट बिजली और 2000 एमएलडी पानी की आवश्यकता पड़ेगी. दूसरी तरफ कीन्स कॉम प्राइवेट लिमिटेड भी 50 एकड़ में यूनिट लगाएगी. जिसमें वह अपनी प्राइवेट यूनिट का काम करेगी. जिसके लिए उन्हें एमवीए बिजली की जरूरत होगी. तीसरी टर्क कंपनी को यमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से 125 एकड़ जमीन दी जाएगी और इन सभी कंपनियों को 40 से 80 हजार करोड रुपए तक का निवेश इन जगहों पर करना होगा.

ग्रेटर नोएडा में होंगे ये बड़े बदलाव

मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने आगे बताया कि सेमीकंडक्टर जो सिलिकॉन चिप्स के रूप में होती है, इसका उपयोग कंप्यूटर, सेलफोन, गैस टेस्ट और वाहनों में किया जाता है. चिप्स का उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़े स्तर पर बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से चिप्स की कमी के चलते देश में इसकी वेटिंग बढ़ गई है. माना जा रहा है कि सेमीकंडक्टर यूनिट्स के निर्माण से इन आवश्यक चिप्स की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि ग्रेटर नोएडा का ये सेमीकंडक्टर पार्क देश को प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
Tags: Greater noida news, Local18, UP news, Yamuna AuthorityFIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 11:30 IST

Source link