This market of Amethi is a treasure trove of books student can easily buy books at cheap rates

admin

अमेठी. शिक्षा विकसित जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. शिक्षा के बिना हम अपने जीवन में बिल्कुल भी विकास नहीं कर सकते. विद्यार्थियों को अक्सर पढ़ाई के लिए किताबों की जरूरत पड़ती है, लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण किताबें खरीदने के लिए विद्यार्थी परेशान रहते हैं.

अब वैसे विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अमेठी में एक ऐसा मार्केट है जहां विद्यार्थियों को कम कीमत पर अच्छी किताबें मिल जाता है. इस मार्केट में सभी जरूरी विषयों की किताबें कम दामों में छूट के साथ उपलब्ध है.

गौरीगंज में यह किताब मार्केट

हम बात कर रहे हैं अमेठी जिला के गौरीगंज स्थित रायबरेली रोड के पास किताबों की संग्रह वाली मार्केट की. यहां कई किताबों के कई स्टॉल लगए हुए हैं. जहां आपको 10 से लेकर 40 प्रतिशत तक कम दामों में किताबें उपलब्ध हो जाएगी. सामान्य विषयों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों के अलावा करंट अफेयर  और रोजगार से जुड़ी किताबें यहां आसानी से मिल जाएगी. इसके अलावा कई जरूरी जानकारी वाली किताबें यहां उपलब्ध है. यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुला रहता है और यहां आप सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक किताबें खरीद सकते हैं.

डिमांड के अनुसार भी किताबें कराते हैं उपलब्ध

किताबे बेचने वाले शिवकुमार बताते हैं कि यहां विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग कक्षाओं की किताबें उपलब्ध है. प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें भी यहां विद्यार्थियों को उपलब्ध कराते हैं. इसके अलावा विद्यार्थी को किसी भी विषय की किताब जरूरत होती है तो डिमांड के अनुसार किताब उपलब्ध करा देते हैं. विद्यार्थियों को छूट पर किताबें इसलिए उपलब्ध कराते हैं ताकि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो और वह बेहतर शिक्षा लेकर अपने भविष्य को संवार सके.
Tags: Amethi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 20:21 IST

Source link