Video: सड़क पर मटरगश्ती करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की हालत खराब

admin

Video: सड़क पर मटरगश्ती करता दिखा मगरमच्छ, लोगों की हालत खराब

अतीश त्रिवेदी /लखीमपुर खीरी: सड़क पर चलता-फिरता मगरमच्छ दिख जाए तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ नजारा लखीमपुर खीरी की सड़क पर देखने को मिला. जब लोगों ने इस विशालकाय मगरमच्छ को देखा, तो हर किसी कोई हैरान हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो के मुताबिक, ये तस्वीर लखीमपुर भीरा पलिया हाईवे की है जहां चहलकदमी करते हुए मगरमच्छ देखा गया. रात में कुछ चौपहिया वाहन रास्ते से गुजर रहे थे कि अचानक मगरमच्छ रास्ते में आ गया. इससे तुरंत ही ड्राइवर ने ब्रेक मारी. कार की रोशनी देखकर मगरमच्छ  पीछे की ओर घूम गया और चीनी मिल की दीवार में छिप गया. कुछ देर बाद वही मगरमच्छ गुलरिया चीनी मिल के गेट पर टहलता नजर आया.

इस वजह से पानी से बाहर आया मगरमच्छनदियों में पानी बढ़ने से गाँव में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर नदी में मगरमच्छ का भी खतरा मंडरा रहा है.  नदी के पानी में मगरमच्छ बहकर गांव में पहुंच रहे हैं. ये मगरमच्छ कभी घरों में घुस जाते, तो कभी सड़कों पर देखे जा रहे हैं. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. तराई इलाके में मगरमच्छ के हमले से कई लोगों की मौत भी हुई चुकी है.

यह भी पढ़ें- इन 5 बकरियों के पालन से लखपति बनना आसान, होगी छप्परफाड़ कमाई!

लगातार दिख रहे मगरमच्छहाल ही में जिले के ग्राम पंचायत करसौर के मजरा हजूर पुरवा गांव में मगरमच्छ देखने को मिला था. यहां गांव निवासी शारदा प्रसाद की झोपड़ी में मगरमच्छ आराम करता हुआ दिखाई दिया. शारदा प्रसाद ने बताया कि हाल ही में शारदा नदी में बाढ़ आई थी, जिस कारण मगरमच्छ गांव स्थित तालाब में पहुंच गया. उन्होंने बताया कि कई बार मगरमच्छ ने कुत्ते को अपना शिकार बना चुका है. इस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Tags: Lakhimpur Kheri News, Local18, Wild animalsFIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 10:05 IST

Source link