Sachin Tenudlkar : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट की, जिसके अपना रिटायरमेंट की जानकारी दी. इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से ऊपर रन बनाने वाले 38 साल के इस धाकड़ ने ओपनिंग करते हुए भारत को कई मुकाबलों में जीत दिलाई. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही धवन ने 85 गेंदों में शतक ठोका और दुनिया में सबसे तेज टेस्ट शतक पूरा करने वाले खिलाड़ी बने. उनका यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है.
तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं
धवन को शानदार करियर के लिए शुभकामनायें देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि बायें हाथ के इस खिलाड़ी की विरासत हमेशा फैंस और साथी खिलाड़ियों के दिलों में अंकित रहेगी. तेंदुलकर ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘क्रिकेट के मैदान को निश्चित रूप से आपकी शानदार प्रतिभा की कमी खलेगी. आपकी मुस्कान, आपका अंदाज और खेल के प्रति आपका प्यार हमेशा से ही लोगों को प्रभावित करता रहा है.’ उन्होंने आगे लिखा कहा, ‘जब आप अपने क्रिकेट करियर का पन्ना पलटोगे तो जान लें कि आपकी विरासत हमेशा फैंस और साथियों के दिलों में अंकित रहेगी. आगे के लिए आपको ढेरों शुभकामनायें. मुस्कुराते रहो, शिखर.’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 24, 2024
सहवाग-गंभीर ने भी दी बधाई
भारतीय टीम के उनके पूर्व साथी और वर्तमान हेड कोच गौतम गंभीर ने भी उन्हें संन्यास लेने पर बधाई दी. गंभीर ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई शिखर. मुझे पता है कि आप भविष्य में जो कुछ भी करेंगे उसके जरिए वही खुशी फैलाएंगे.’ पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘बधाई हो शिखर. जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में कुछ शानदार प्रदर्शन किए. आप मौज-मस्ती करते रहें और जिंदगी को पूरी तरह से जिएं. आपको हमेशा के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं.’
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 24, 2024
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 24, 2024
धवन का करियर
शिखर धवन 2004 में भारत की आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीत में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे. उन्होंने अपने खेल में लगातार प्रगति की और 2010 में वनडे डेब्यू किया. वह 2013 सीजन में सर्वाधिक रन (363) बनाकर भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. सभी फॉर्मेट में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10867 रन बनाए. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 24 शतक और 79 अर्धशतक लगाए हैं.