babar azam sledged but naseem shah had to pay the price litton das took revenge by hitting 18 runs | PAK vs BAN : बाबर ने लिया पंगा, लेकिन पाकिस्तानी बॉलर को चुकानी पड़ी कीमत; लिटन दास ने यूं पूरा किया रिवेंज

admin

babar azam sledged but naseem shah had to pay the price litton das took revenge by hitting 18 runs | PAK vs BAN : बाबर ने लिया पंगा, लेकिन पाकिस्तानी बॉलर को चुकानी पड़ी कीमत; लिटन दास ने यूं पूरा किया रिवेंज



PAK vs BAN 1st Test : पाकिस्तान का मैच हो कोई ड्रामा न हो, ऐसा शायद ही कभी देखने को मिले. रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. लगातार बारिश के कारण टेस्ट मैच का पहला दिन में कई वर्ष जाया हुए और मुकाबला देरी से शुरू हुआ. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 448/6 रन का स्कोर खड़ा पर पारी घोषित कर दी. मुकाबले के तीसरे दिन तब ड्रामा देखने को मिला जब बाबर आजम के लिए पंगे की कीमत उनके साथी खिलाड़ी नसीम शाह को चुकानी पड़ी. आइए जानते हैं पूरा मसला था क्या…
बाबर ने लिया पंगा, नसीम शाह पर पड़ा भारी 
पाकिस्तान के 448 रन पर पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश की टीम बैटिंग करने उतरी. तीसरे दिन जब बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास बल्लेबाजी कर रहे थे तब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने उन्हें स्लेज करने की कोशिश की, जिसकी कीमत पेसर नसीम शाह को चुकानी पड़ी. बाबर आजम और लिटन के बीच तीखी नोकझोंक की कीमत नसीम को 18 रन ओवर में देकर चुकानी पड़ी. बाबर के स्लेज करने के तुरंत बाद लिटन दास ने नसीम के ओवर में 18 रन ठोक दिए, जिसमें छक्के भी शामिल रहे.
— Addy Boss (@addy__boss) August 23, 2024
पाकिस्तान ने बनाए 448 रन
बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके पक्ष में नहीं गया. मेजबान टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की. पाकिस्तान के सऊद शकील ने 261 गेंदों पर 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी शकील का अच्छा साथ दिया और 239 गेंदें खेलकर नाबाद 171 रन बनाए. वह जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लगा कि दोहरा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन बाबर ने पारी घोषित कर दी.
132 रन पीछे बांग्लादेश
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर अभी भी 132 रन पीछे है. बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाए लिए हैं. चौथे दिन के खेल की शुरुआत मुशफिकुर रहीम (नाबाद 55) और लिटन दास (नाबाद 52) की बैटिंग से होगी, जो नाबाद लौटे. शादमान इस्लाम ने ओपनिंग करते हुए शानदार बैटिंग दिखाई और 93 रन की पारी खेली. जाकिर हसन (12 रन), नजमुल होसैन शान्तो (16 रन) सस्ते में आउट हुए. मोमिनुल हक 50 रन पूरे करने के साथ ही आउट हो गए. शाकिब अल हसन 15 रन बनाकर आउट हुए.



Source link