142000 सैलरी पाने की है ख्वाहिश, तो ISRO में बिना देर किए करें आवेदन, 10वीं पास के लिए है मौका

admin

142000 सैलरी पाने की है ख्वाहिश, तो ISRO में बिना देर किए करें आवेदन, 10वीं पास के लिए है मौका

ISRO Recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए शानदार अवसर है. इसरो ने तकनीकी सहायक, तकनीशियन ‘बी’, भारी वाहन चालक ‘ए’, हल्के वाहन चालक ‘ए’ और रसोइए के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसरो के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

इसरो के इस भर्ती के माध्यम से 30 पदों पर बहाली की जाएगी. अगर आप भी इसरो के इन पदों पर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 10 सितंबर तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई करने से पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.

इसरो में इन पदों पर होगी बहालीमैकेनिकल- 10 पदइलेक्ट्रिकल- 1 पदवेल्डर- 1 पदइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 2 पदट्यूनर- 1 पदमैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स- 1 पदफिटर- 5 पदमशीनिस्ट- 1 पदभारी वाहन चालक ‘ए’- 5 पदहल्के वाहन चालक ‘ए’- 2 पदकुक- 1 पदकुल पदों की संख्या- 30

इसरो में कौन करेगा आवेदनमैकेनिकल- उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 03 साल का डिप्लोमा होना चाहिए.वेल्डर- उम्मीदवारों को SSLC/SSC पास होना चाहिए. साथ ही NCVT से वेल्डर ट्रेड में ITI/NTC/NAC होना चाहिए.भारी वाहन चालक ‘A’- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से SSLS/SSC/मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें से कम से कम 03 वर्ष भारी वाहन चालक के रूप में और शेष अवधि में लाइट मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा HVD लाइसेंस और पब्लिक सर्विस बैज होना चाहिए.हल्के वाहन चालक ‘A’- उम्मीदवारों को SSLC/SSC/मैट्रिक/10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट वाहन चालक के रूप में 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास वैध LVD लाइसेंस होना चाहिए.कूक- उम्मीदवार को SSLC/SSC पास होना चाहिए. साथ ही एक अच्छी तरह से स्थापित होटल/कैंटीन में समान क्षमता (रसोइया के रूप में) में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

इसरो में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमाआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार जो भी उम्मीदवार इसरो भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनISRO Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंकISRO Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

इसरो में चयन होने पर मिलने वाली सैलरीमैकेनिकल- 44900 रुपये से 142400 रुपयेइलेक्ट्रिकल- 44900 रुपये से 142400वेल्डर- 21700 रुपये से 69100 रुपयेइलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 21700 रुपये से 69100 रुपयेट्यूनर- 21700 रुपये से 69100 रुपयेमैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स- 21700 रुपये से 69100 रुपयेफिटर- 21700 रुपये से 69100 रुपयेमशीनिस्ट- 21700 रुपये से 69100 रुपयेभारी वाहन चालक ‘ए’- 19900 रुपये से 63200 रुपयेहल्के वाहन चालक ‘ए’- 19900 रुपये से 63200 रुपयेकुक- 19900 रुपये से 63200 रुपये

ये भी पढ़ें…आईसीएमएआई सीएमए का रिजल्ट icmai.in पर आज, ऐसे आसानी से करें चेकइसरो के किस अभियान को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का बनाया गया है प्रतीक? जानें ऐसे कई सवालों के जबाव
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 09:23 IST

Source link