यहां कांच से बन रही हैं कान्हा की मूर्तियां, गजब की है खूबसूरती, अमेरिका-जर्मनी तक डिमांड

admin

यहां कांच से बन रही हैं कान्हा की मूर्तियां, गजब की है खूबसूरती, अमेरिका-जर्मनी तक डिमांड

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद: देश भर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरु हो चुकी हैं. यूपी के फिरोजाबाद में जन्माष्टमी को लेकर कांच से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. हैंडीक्राफ्ट कारीगरों द्वारा इसे बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया जा रहा है.वहीं कारीगरों को जन्माष्टमी को लेकर पूरे भारत से ऑर्डर मिल रहे हैं. जिससे इस बार हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को लाखों का कारोबार होने की संभावना है. कारीगर ऑर्डर पर हर साइज के साथ कांच की मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं.

नीले और गोल्डन कलर के साथ सजाई जा रही हैं कान्हा की मूर्तियां

फिरोजाबाद में कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार करने वाले व्यापारी प्रतीश कुमार ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर लोग कांच से तैयार होने वाली कान्हा की मूर्तियों का डिमांड करते हैं. जिसके चलते जन्माष्टमी पर मूर्ति तैयार करने के लिए अच्छे ऑर्डर भी मिलते हैं. इसके साथ ही व्यापारी ने कहा कि वह कांच के पाइप को पिघला कर हाथ से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं. इसके बाद कारीगरों द्वारा इन मूर्तियों पर अलग-अलग प्रकार के रंगों से पॉलिश भी की जाती है. वहीं इन मूर्तियों को ऑर्डर के हिसाब से छोट-बड़े साइज में तैयार किया जाता है.व्यापारी ने बताया कि इन मूर्तियों की कीमत दो सौ रुपए से शुरु होती है और पंद्रह हजार तक की मूर्तियों को तैयार किया जाता है. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर लोग इन मूर्तियों को खरीद कर घर ले जाते हैं और सजाते हैं.

जन्माष्टमी पर विदेशों से मिल रहे हैं ऑर्डर

हैंडीक्राफ्ट व्यापारी ने कहा कि फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की मूर्तियों की डिमांड यूपी ही नहीं बल्कि दिल्ली, गुजरात समेत कई राज्यों में है. वहीं इसके अलावा अमेरिका, नेपाल, जर्मनी आदि विदेशों में रहने वाले कान्हा के भक्त भी इन मूर्तियों को ऑर्डर पर तैयार करा रहे हैं. इस बार जन्माष्टमी पर हैंडीक्राफ्ट व्यापारियों को लाखों के ऑर्डर मिले हैं, जिन्हें वह जल्द से जल्द तैयार कर भेजेंगे.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:03 IST

Source link