लगातार दूसरे दिन बनारस बंद का ऐलान…स्कूलों और दुकानों पर लटके ताले! जानें कारण

admin

लगातार दूसरे दिन बनारस बंद का ऐलान...स्कूलों और दुकानों पर लटके ताले! जानें कारण

वाराणसी : आरक्षण के मुद्दे पर बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसका असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला. भारत बंद के बाद गुरुवार को बनारस बंद ऐलान किया गया है. जिसका असर गुरुवार को शहर के छोटे-बड़े बाजारों के साथ स्कूल, कारखाने और कचहरी में भी देखने को मिला. दरसअल,बांग्लादेश में हिंदु, बौद्ध, जैन, सिक्ख समाज के साथ लगातार हो रही हिंसा के विरोध में आज बनारस बंद है.

अलग-अलग जगहों पर व्यापारिक संगठनों के साथ हिंदूवादी संगठनों ने इस बंद का आह्वान किया था. अखिल भारतीय संत समिति भी इस बंदी के समर्थन में खड़ी है, जिसका व्यापक असर आज बनारस के बाजारों में दिखाई दे रहा है. व्यापारियों ने सुबह से ही अपने प्रतिष्ठानों पर ताला लगा दिया है. साथ ही शाम को लोगो से आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं . इस बंदी और आक्रोश मार्च में शामिल होने के लिए सोशल मीडिया के जरिए भी अपील किया जा रहा है.

इन इलाकों में दिखा बंद का असर वाराणसी की नई सड़क, गोदौलिया, सिगरा, सोनिया, चौक, ठठरी बाजार समेत कई इलाकों में सुबह से बनारस बंद के समर्थन में दुकानें बंद हैं . दर्जन भर व्यापारिक संगठन इसके समर्थन में हैं . इसके अलावा निजी स्कूल एसोसिएशन और सेंट्रल बार ने भी इसमें अपना समर्थन दिया है.

बंद सिर्फ चेतावनीइस आंदोलन को समर्थन कर रहे अजीत ने बताया कि जिस तरह बांग्लादेश में गैर मुस्लिमों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है उसके विरोध में आज हम सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद रखा है. यह चेतावनी मात्र है इसके बाद भी वहां हिंदुओ पर हो रही बर्बरता नहीं रुकी तो हम आगे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र भी लिखा जाएगा.
Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 14:01 IST

Source link