असलहा लेकर दौड़ रहे थे सपा नेता, वीडियो हुआ वायरल, अब दी अजीबो-गरीब सफाई

admin

असलहा लेकर दौड़ रहे थे सपा नेता, वीडियो हुआ वायरल, अब दी अजीबो-गरीब सफाई

प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के एक नेता की गुंडागर्दी का सनसनीखेज वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो में सपा के वरिष्ठ नेता अमरनाथ सिंह मौर्य असलहा लेकर दौड़ रहे थे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने को लेकर अब खुद सपा नेता ने सफाई दी है. सपा नेता ने असलहा लेकर किसी को दौड़ाने और धमकाने से साफ तौर पर इंकार किया है. अमरनाथ सिंह मौर्य ने कहा है कि रक्षाबंधन के अवकाश के चलते उनके निजी सुरक्षा कर्मी उनके साथ मौजूद नहीं थे. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर नजर वह अपना लाइसेंसी असलहा खुद लिए हुए थे. सपा नेता ने कहा है कि लोकतंत्र में लाइसेंसी असलहा रखना कोई अपराध नहीं है.

उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह गंगा पार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहीं पर उन्हें फोन पर यह सूचना दी गई कि उनकी जमीन पर किसान यूनियन के कुछ अराजक लोग कब्जा कर रहे हैं और उस जमीन पर रखा हुआ उनका ईंट और बालू नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जबरन गाड़ियों में भरकर ले जा रहे हैं. जिसकी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे थे और नगर निगम की टीम को उन्होंने ऐसा करने से रोका था.

खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास बरसेगा पैसा, थोड़ा बहुत नहीं पूरा 100 करोड़, जानें इस पैसे से क्या होने वाला है?

उन्होंने कहा इसके बाद वह धूमनगंज थाने भी गए थे और वहां पर समझौता हुआ था. कुछ ईंटों को नगर निगम की टीम ने वापस कर दिया था. जबकि कुछ सामान नगर निगम की टीम उठा ले गई थी. सपा नेता ने दलील दी है कि बगैर नोटिस के नगर निगम की टीम ने यह कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा कि उस जमीन के मेरे पास कागजात मौजूद हैं और खतौनी में भी वह जमीन मेरे नाम पर दर्ज है. सपा नेता ने कहा है कि वायरल वीडियो को लेकर उन्हें मुकदमा दर्ज होने की जानकारी मीडिया के माध्यम से ही मिली है, लेकिन उन्होंने कहा है कि इस मामले में पुलिस जांच करेगी, जिसमें उन्हें भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. वह जांच का सामना करेंगे.

वहीं आईपीएस और एसीपी धूमनगंज पुष्कर वर्मा का कहना है कि प्रीतम नगर में स्थित पार्क में सफाई अभियान के तहत नगर निगम की टीम मंगलवार को कूड़ा व अन्य सामग्री हटाने पहुंची थी. इस बीच असलहा लिए एक व्यक्ति दो तीन अन्य लोगों के साथ पहुंचा था. उसने नगर निगम टीम को रोका और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की भी कोशिश की. जिस मामले में धूमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले में जांच के बाद नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई करेगी.
Tags: Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 22:43 IST

Source link