चॉकलेट कलर का ये खतरनाक सांप…काटने से पहले देता है वार्निंग! ऐसे करें पहचान

admin

चॉकलेट कलर का ये खतरनाक सांप...काटने से पहले देता है वार्निंग! ऐसे करें पहचान

03 डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि रसल वाइपर सांप का सिर त्रिकोणीय ,शरीर मोटा और त्वचा खुरदरी होती है. इसका शरीर भूरा, पीला या जैतूनी रंग का होता है. यह सांप अपने खतरनाक जहर के कारण जानलेवा माना जाता है. इसका जहर हेमो टॉक्सिक प्रकृति का होता है. जिसका मतलब है कि यह शरीर में खून के बड़े बड़े थक्के जमा देता है जो शरीर की वेंस और आर्टरी में जाकर गति अवरोध पैदा कर देते है. रसल वाइपर के काटने के बाद तेज सूजन, तेज दर्द, चक्कर आना, सांस रुकना, ह्रदय गति रुकना जैसे गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं. देर से इलाज मिलने पर रोगी की दर्दनाक मौत भी हो सकती है.

Source link