मुख्य उद्यान विशेषज्ञ ने बताया कि सर्दी के मौसम में तैयार होने वाले अमरूद के फलों में फूल सितंबर माह में आते हैं. बरसात के फलों पर कीड़ों का अधिक प्रकोप होता है. फल मक्खी के कीट बरसात की फसल से शरद ऋतु की फसल में भी चले जाते हैं. बचाव के लिए प्रति हेक्टेयर 15 से 20 फेरोमोन ट्रैप को 6 से 8 फिट की ऊंचाई पर अमरूद की टहनियों पर लगा सकते हैं.