no seats no bathrooms PCB Chief Mohsin Naqvi Explosive Take On Pakistan Stadiums | ‘ना सीट थे, ना बाथरूम…’, अपने ही देश की बुराई कर बैठे PCB चेयरमैन, पाकिस्तान के दावों की खोल दी पोल

admin

no seats no bathrooms PCB Chief Mohsin Naqvi Explosive Take On Pakistan Stadiums | 'ना सीट थे, ना बाथरूम...', अपने ही देश की बुराई कर बैठे PCB चेयरमैन, पाकिस्तान के दावों की खोल दी पोल



Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड और पाकिस्तान के स्टेडियमों के बीच भारी अंतर को स्वीकार किया. उन्होंने अपने ही देश के मैदानों की पोल खोल कर रखी है. नकवी ने माना कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाना पीसीबी की जिम्मेदारी है. उन्होंने हाल ही में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का दौरा किया और बुनियादी ढांचे की जांच की. नकवी ने उन चुनौतियों की ओर इशारा किया जिनका सामना बोर्ड को करना पड़ सकता है यदि वे पूरे स्टेडियम को नए सिरे से बनाने का फैसला करते हैं.
मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान की खोली पोल
मोहसिन नकवी ने कहा, ”हमारे स्टेडियम और बाकी दुनिया के स्टेडियमों के बीच बहुत अंतर था. किसी भी तरह से वे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम नहीं थे. कोई भी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग्य नहीं था. न सीटें थीं, न बाथरूम और नजारा ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं.” पाकिस्तान को अगले साल चैंपिंयंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है. इसके लिए स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 42 चौके, 5 छक्के और तिहरा शतक…जब सहवाग की अंधाधुंध कुटाई देख थर्रा गए बॉलर, बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
लाहौर में बनेगा नया होटल
पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बड़े मैच खेले जाएंगे. टीमों के लिए यात्रा को आसान बनाने के लिए पास में एक होटल बनाने की योजना को भी मंजूरी दी गई है. हालांकि, यह पुष्टि नहीं हुई है कि काम समय पर पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा, “फ्रंटियर वर्क्स ऑर्गनाइजेशन (एफडब्ल्यूओ) की टीम दिन-रात काम कर रही है. हम अपने स्टेडियमों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक बनाएंगे. स्टेडियमों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है.”
ये भी पढ़ें: …तो LSG को मिल गया नया मेंटर? गौतम गंभीर की जगह लेगा यह धाकड़ प्लेयर, मुंबई इंडियंस का टूटेगा दिल
पाकिस्तान को मिली मोटी रकम
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पीसीबी ने अपने तीन मुख्य केंद्रों पर क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए लगभग 17 बिलियन पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए थे. हालांकि, टूर्नामेंट को पाकिस्तान से हटाने के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन इस बात पर संदेह बना हुआ है कि भारत प्रतियोगिता के लिए यात्रा करेगा या नहीं. भारत और पाकिस्तान ने लगभग एक दशक में एक भी सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पाकिस्तान ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की थी.



Source link