ग्रेटर नोएडा में इस बेहतरीन जगह पर मिलेंगे कॉमर्शियल प्लॉट और दुकान, ये है यमुना प्राधिकरण की बेहतरीन स्कीम

admin

ग्रेटर नोएडा में इस बेहतरीन जगह पर मिलेंगे कॉमर्शियल प्लॉट और दुकान, ये है यमुना प्राधिकरण की बेहतरीन स्कीम

रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बनने के बाद से लगातार विकास को गति देने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से प्रयास किया जा रहे हैं. इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा में विकास के साथ निवेश की गति और बढ़ावा देने के लिए कॉमर्शियल गतिविधियों को शामिल करने के लिए यमुना अथॉरिटी ने एक योजना लॉन्च की है. यह योजना यमुना सिटी के सेक्टर 22 डी और सेक्टर 22 ए में लाई गई हैं.

6 प्रकार के प्लॉट का होगा आवंटनयमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से जो स्कीम लॉन्च की गई है इस स्कीम में 5 प्रकार के शॉप्स 6 प्रकार के कमर्शियल प्लॉट के आवंटन की योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत इन सभी प्लॉट व शॉप्स के आवेदनकर्ता अपना आवेदन 6 सितंबर तक ऑनलाइन कर सकते हैं.

140 वर्ग मीटर का होगा एरियायमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से निकाली गई हर योजना पहले से ही हिट होती आ रही हैं. इस बार भी जो योजना लॉन्च की गई है इस योजना में कॉमर्शियल गतिविधियां को बढ़ावा दिया गया है. इस योजना के अंतर्गत 33.22 वर्ग मीटर से लेकर 116.33 वर्ग मीटर सुपर एरिया वाली दुकान व कार्यालय और 112 वर्ग मीटर से लेकर 140 वर्ग मीटर सुपर एरिया के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.

दुकानों के लिए प्राधिकरण ने रखा इतना प्रीमियम प्राइजयमुना प्राधिकरण की तरफ से जो योजना लॉन्च की गई है इस योजना में दुकानों के आवंटन की भी सुविधा उपलब्ध है. इसमें एसआर-111 और एसआर- 113 का क्षेत्र 33.22 वर्ग मीटर का है. इनका रिजर्व प्राइस पर प्रीमियम 1.19 करोड रुपए निर्धारित किया गया है. अगर बात की जाए से एसआर- 101 व एसआर-201 टोटल क्षेत्रफल 116.33 वर्ग मीटर है और इसकी अनुमानित कीमत 2.6 करोड रुपए रखी गई. एसआर- 202 का क्षेत्रफल 105 वर्ग मीटर में फैला हुआ हैं जिसकी कीमत प्राधिकरण की तरफ से 1.87 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.

बेहतरीन कनेक्टिविटी और मिलेगी अच्छी लोकेशनयमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से कॉमर्शियल योजना के तहत सभी प्लॉट व शॉप्स को ऑप्शन के से आवंटित किया जाएगा. जिसमें बैंकिंग पार्टनर की भूमिका काफी अहम रहेगी. यह सभी दुकान व प्लॉट शानदार कनेक्टिविटी से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं और उनकी लोकेशन काफी बेहतरीन है. ये प्लॉट व दुकान नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इंटरनेशनल फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क और डेडिकेटेड ट्रायल पार्क के पास है.

इस योजना से प्राधिकरण को मिलेगा कितना लाभयमुना विकास प्राधिकरण की तरफ से लॉन्च की गई इस योजना से प्राधिकरण को भी एक अच्छी रकम का लाभ होगा. क्योंकि प्लॉट और दुकानों की कीमतें बेहतरीन हैं. इसके साथ ही अभी तक लॉन्च की गई हर योजना हिट हुई है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी अच्छी कनेक्टिविटी के साथ सही लोकेशन पर जो यह योजना लॉन्च की गई है यह काफी हिट होगी. इसकी जानकारी यमुना अथॉरिटी की वेबसाइट पर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता यमुना अथॉरिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 18:14 IST

Source link