अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: रक्षाबंधन के बाद सर्राफा बाजार से अच्छी खबर सामने आई है. यूपी के वाराणसी में मंगलवार (20 अगस्त) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतें ठहर गई. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 100 रुपये प्रति किलो की मामूली कमी आई है. इसके बाद उसका भाव 85,900 रुपये हो गई है. बता दें कि सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
मंगलवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 72,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. 19 अगस्त को इसका यही भाव था. इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 66,850 रुपये हो गई. वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो उसकी कीमत 54,690 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें कि सोना ख़रीदारी से पहले उसकी शुद्धता जरूर मापनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.
चांदी में मामूली कमीसोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत में मामूली कमी देखने को मिली है. बाजार खुलने के साथ चांदी 100 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ, जिसके बाद उसकी कीमत 85900 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 19 अगस्त को इसका भाव 86000 रुपये प्रति किलो था.
आगे उतार चढ़ाव के आसारवाराणसी के सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि अगस्त महीने में सोने चादी के कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव का दौर बना हुआ है. रक्षाबंधन से पहले इसकी कीमतों में काफी तेजी आई. लेकिन अब इसके भाव ठहर गए हैं. उम्मीद है आगे सोने चांदी की कीमतों में और कमी आ सकती है.
Tags: Gold Rate Today, Local18, Money18, Silver Price Today, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 09:07 IST