night Drinks For shed extra kilos without much efforts consume for better sleeping digestion | Weight Loss: सोने से पहले गटक लें ये ड्रिंक, सोते- सोते ही बॉडी की चर्बी लगेगी पिघलने

admin

night Drinks For shed extra kilos without much efforts consume for better sleeping digestion | Weight Loss: सोने से पहले गटक लें ये ड्रिंक, सोते- सोते ही बॉडी की चर्बी लगेगी पिघलने



आज के समय में ज्यादातर लोग मोटापे से ग्रस्त है. इससे छुटकारा पाने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाने से लेकर महंगे से महंगा वेट लॉस सर्जरी करवाने के लिए भी तैयार रहते हैं. लेकिन आपको इतनी टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जी, हां यहां हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे रात में पीकर सोने से वेट लॉस तेजी से होता है. 
ग्रीन टी
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और कैटेचिन्स की भरपूर मात्रा होती है, जो मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देती है और फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करती है. रात को ग्रीन टी पीने से शरीर की चर्बी कम होती है और नींद भी बेहतर होती है. यह पेय रात में ऊर्जा को नियंत्रित करने में मदद करता है और असमय भूख को कम करता है.
अजवाइन का पानी
अजवाइन का पानी बनाने के लिए अजवाइन को रातभर पानी में भिगोकर सुबह छानना होता है. अजवाइन का पानी पेट की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है. यह रात में पाचन प्रक्रिया को सुधारता है और वजन घटाने में मदद करता है.
गर्म नींबू पानी
गर्म पानी में एक नींबू का रस मिलाकर पीना आसान और प्रभावशाली होता है. नींबू पानी में विटामिन C होता है, जो शरीर के विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह पेय हाइड्रेशन को बनाए रखता है और वजन घटाने की प्रक्रिया को तेजी से करने में सहायक होता है.
सेलेरी का जूस
सेलेरी का जूस रात को पीने के लिए सबसे सरल और प्रभावशाली पेय है. सेलेरी में कम कैलोरी और उच्च पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट करती है और रात में अनावश्यक भूख को कम करती है. इसके अलावा, यह डिटॉक्सिफिकेशन में भी सहायक होता है और वजन घटाने में योगदान करता है.
इसे भी पढ़ें- Body Detox Drink: शरीर के कोने-कोने का कचरा साफ कर देंगी ये 5 ड्रिंक्स, गर्मी में बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए रोज करें सेवन
 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link