नई दिल्ली. देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. मानसून के एक्टिव होने की वजह से हिमाचल से लेकर बिहार, यूपी और केरल से लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के प्रदेशों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को भी बारिश रिकॉर्ड की गई. दूसरी तरफ, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से साइक्लोनिक सिस्टम डेवलप हो गया है. इसके प्रभव के चलते तटवर्ती प्रदेशों जैसे पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तेज बारिश हो रही है. झारखंड, नॉर्थईस्ट स्टेट्स के साथ ही बिहार में भी इसका असर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से तटवर्ती प्रदेशों में मूसलाधार बारिश हुई है. ओडिशा में बारिश के कारण भारी तबाही मची है. ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रपाड़ा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत उस समय हो गई, जब वे अपने खेत में काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि बालासोर जिले में दिन में बिजली गिरने से 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोग उन्हें सोरो स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टर ने उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जाजपुर, सोनपुर और भद्रक जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत के मामले सामने आए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन जिलों में मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने एलान किया कि राज्य सरकार घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी.
Cyclone Alert: जिसका डर था अब वह घड़ी आई करीब, बंगाल की खाड़ी में हलचल का दिखने लगा असर, कई जगह मूसलाधार बारिश
येलो अलर्टइस बीच, IMD के भुवनेश्वर रीजनल सेंटर ने ओडिशा के कुछ स्थानों पर अगले दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम कार्यालय ने क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, झारसुगुड़ा और संबलपुर जिलों में सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि सोमवार को ही देशभर में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, सुंदरगढ़, देवगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा और बरगढ़ जिले में मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-NCR में बारिशराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण मजनू का टीला और चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई, जिसके चलते पुलिस ने यातायात के मार्ग परिवर्तन के लिए परामर्श जारी किया. आईएमडी के अनुसार, रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. दिल्ली नगर निगम ने कहा कि उसे नरेला, रोहिणी, दक्षिण दिल्ली, शाहदरा, नजफगढ़ और सिविल लाइंस के विभिन्न क्षेत्रों से जलभराव की 11 शिकायतें मिलीं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जलभराव के कारण मजनू का टीला और चौधरी फतेह सिंह मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
Tags: Bay of Bengal Cyclone, IMD forecast, Monsoon newsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:12 IST