children sent postcards to PM narendra modi and wish to India as strongest nation in the world by 2047

admin

children sent postcards to PM narendra modi and wish to India as strongest nation in the world by 2047



मेरठ. भारत ‘स्ट्रॉन्गेस्ट नेशन ऑफ वर्ल्ड’ बनेगा – यह कहना है मेरठ के नौनिहालों का. अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने पीएम को ऐसी चिट्ठियां भेजी हैं जिन्हें पढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाह कह उठेंगे. ‘विजन ऑफ इंडिया इन 2047’ विषय पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक विचार लिखे.
एक बच्चे ने लिखा कि 2047 में भारत अपनी आजादी की स्वर्ण जयंती मना रहा होगा. बच्चों ने लिखा कि 2047 तक भारत गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से मुक्त हो – यही उनका सपना है. फ्रीडम ऑफ इक्वलिटी की बात बच्चों ने लिखते हुए कहा कि 2047 तक सभी को स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर. गरीब बच्चों को शिक्षा मिले और भारत अपने पड़ोसी देशों से अच्छे संबंध हो. महिलाएं सुरक्षित हों – ये भी सपना वे 2047 के लिए देखते हैं. बच्चों ने लिखा कि वे अपने देश को सबसे मजबूत देश के रूप में देखना चाहते हैं. एक दूसरे बच्चे ने लिखा कि सभी को मिलकर देश के लिए काम करना होगा और खंडित सोच से मुक्ति पानी होगी. आरजी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर रजनी रानी शंखधर ने बताया कि सभी पोस्टकार्ड पीएमओ ऑफिस भेजे जाएंगे.
इन दोनों विषय पर अपने विचार लिखकर बच्चों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बच्चों ने कहा कि सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा. बच्चों ने कहा कि हमारे देश की आजादी में कई ऐसे हीरोज हैं जिनके बारे में उतनी बातें नहीं होती हैं. फ्रीडम स्ट्रगल के अनसंग हीरोज को वो सैल्यूट करते हैं. बच्चों ने कहा कि पोस्टल विभाग ने उनके विचार जानने की जो पहल की है, वह सराहनीय है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Meerut city news, Pm narendra modi, UP latest news



Source link