इस देसी नस्ल की गाय का करें पालन, कम लागत में कर सकते हैं तगड़ी कमाई

admin

इस देसी नस्ल की गाय का करें पालन, कम लागत में कर सकते हैं तगड़ी कमाई

डॉ. इंद्रजीत वर्मा बताते हैं कि रेड कंधारी गाय भारत की एक दुधारू नस्ल की गाय मानी जाती है. यह भारत में मुख्य रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र में पाई जाती है. रेड कंधारी नस्ल की गाय किसानों के लिए हीरे की खान से कम नहीं है, क्योंकि यह गाय सर्वाधिक दूध देने वाली गाय है. यह गाय एक वर्ष में 275 दिन दूध देती है. इसकी लंबाई लगभग 128 सेमी होती है.

Source link