खुशी-खुशी दंपती के घर आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल खोलते ही दंग रह गए अफसर – people used to visit couple house happily comes out weeping bitterly in muzaffarnagar police got stunned to see woman mobile obscene videos

admin

खुशी-खुशी दंपती के घर आते थे लोग, निकलते थे रोते हुए, पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल खोलते ही दंग रह गए अफसर - people used to visit couple house happily comes out weeping bitterly in muzaffarnagar police got stunned to see woman mobile obscene videos

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने हनीट्रैप में फंसा कर धन वसूली करने वाले एक गिरोह के महिला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पुलिस ने दो मोबाइल और एक स्कूटी भी बरामद की है. बुधवार को खतौली कोतवाली में विजय कुमार नाम के एक युवक ने थाने में लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था. आवेदन में कहा था कि उसके पिता मुकेश जो राजमिस्त्री का काम करते हैं. उसे खतौली कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली जैनब नाम की एक महिला ने फोन कर अपने घर में काम करने के लिए बुलाया था. विजय का आरोप है कि इसके बाद जैनब ने अपने पति जाकिर और एक अन्य साथी तैमूर के साथ मिलकर उसके पिता मुकेश को बंधक बनाकर जबरन अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसके पिता के नंबर से 40 हजार रुपये की मांग की.

पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पहले इस गैंग के चुंगल से पीड़ित मुकेश को छुड़वाया. फिर जैनब उसके पति जाकिर और इनके एक अन्य साथी तैमूर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद कर जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक यह गैंग हनीट्रैप में अब तक कई लोगों को फंसाकर उनसे पैसा वसूल कर चुका है. मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कल थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति के पिता एक महिला ने धोखे से चिनाई का कार्य करने के लिए अपने घर बुलाया और फिर बाद में उनको वहां पर बंधक बना रखा है.

पेड़ के नीच गणित की गुत्थी सुलझा रहा था शख्स, भिखारी समझ पुलिस ने पिलाया पानी, फिर जो हुआ…

फोन पर पीड़ित के बेटे से कहा कि आपके पिता का हमने आपत्तिजनक स्थिति में अश्लील वीडियो बना लिया है. अगर आप हमको पैसा नहीं ला कर दोगे तो हम इसको वायरल कर देंगे और कहीं इसकी शिकायत करोगे तो आपको मुकदमे में भी फंसा देंगे. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और समझदारी के साथ पहले जो पीड़ित व्यक्ति था, उसको रेस्क्यू किया.

सफाईकर्मी बना करोड़पति, खरीदीं 9 लग्जरी गाड़ियां, कमाई का तरीका जान चौंक गए अफसर

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने आगे बताया, ‘तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. तीनों से पूछताछ की गई तो यह तथ्य निकलकर सामने आया कि तीनों अभियुक्त जाकिर, तैमूर और जाकिर की पत्नी जैनब तीनों मिलकर एक रैकेट चलाते हैं. पहले यह भोले-भाले लोगों को धोखे से अपने पास बुलाते हैं, फिर उसके बाद आपत्तिजनक स्थिति में उनकी वीडियो शूट करते हैं. जबरदस्ती उनसे वीडियो बनवाते हैं. उसके बाद में उनको ब्लैकमेल करने की धमकी देते हुए पैसे की डिमांड करते हैं. इन्होंने पहले भी ऐसी घटनाएं की है. पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.’
Tags: Muzaffarnagar news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 24:19 IST

Source link