कौन है वह IRS Officer, जिनके हाथों में मिली ईडी की कमान, पहले भी संभाल चुके हैं कई अहम पद

admin

कौन है वह IRS Officer, जिनके हाथों में मिली ईडी की कमान, पहले भी संभाल चुके हैं कई अहम पद

ED New Director: कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) के नए डायरेक्टर के तौर पर राहुल नवीन (Rahul Navin) को नियुक्ति किया है. नवीन वर्तमान में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में स्पेशल डायरेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं. वह 1993 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के ऑफिसर हैं. राहुल की नियुक्ति उस तिथि से प्रभावी होगी, जिस दिन वे पदभार ग्रहण करेंगे और दो वर्ष की अवधि या अगले आदेश जारी होने तक रहेगी.

1993 बैच के हैं IRS Officerईडी के नए डायरेक्टर बनाए गए राहुल नवीन (Rahul Navin) बिहार से ताल्लुक रखते हैं. वह 1993 बैच के इंडियन रिवेन्यू सर्विस के ऑफिसर हैं. उन्हें सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी में सबसे कम बोलने वाले व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है. लेकिन राहुल कलम चलाने में माहिर हैं. वह ईडी में जुड़ने से पहले डी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुके हैं.

इनकम टैक्स के रह चुके हैं कमिश्नरवर्ष 2017 में IRS Officer राहुल को इनकम टैक्स का कमिश्नर बनाया गाया था. इसके बाद उन्हें वर्ष 2019 में ईडी में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) का पद मिला. बाद में राहुल को नवंबर 2020 में  ईडी का स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया. राहुल नवीन IRS के 63वें बैच में एडिशनल डायरेक्टर और कोर्स डायरेक्टर का पदभार भी संभाल चुके हैं.

पहले भी रह चुके हैं चर्चा में1993 बैच के IRS ऑफिसर ने पिछले साल सितंबर में ईडी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था, जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसी के प्रमुख के रूप में संजय कुमार मिश्रा को हर बार एक साल के लिए सेवा विस्तार दिए जाने को ‘अवैध’ करार दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने मिश्रा के लिए बार-बार सेवा विस्तार मांगने पर केंद्र सरकार की खिंचाई की थी और पूछा था कि क्या पूरा विभाग अपने मौजूदा प्रमुख को छोड़कर “अक्षम लोगों से भरा हुआ है”.

ये भी पढ़ें…TRAI में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, 39000 से अधिक है सैलरीएसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट ssc.gov.in पर जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक
Tags: Enforcement directorate, UPSCFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 19:41 IST

Source link