Raebareli: Hundreds of vials of Covaxin were found in the garbage, CHC superintendent said – not ours – Raebareli: कोवैक्सीन की सैकड़ों शीशियां मिलीं कूड़े में, सीएचसी अधीक्षक ने कहा

admin

Raebareli: Hundreds of vials of Covaxin were found in the garbage, CHC superintendent said - not ours - Raebareli: कोवैक्सीन की सैकड़ों शीशियां मिलीं कूड़े में, सीएचसी अधीक्षक ने कहा



रायबरेली. कोरोना वैक्सीन को लेकर एक सनसनीखेज मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से सामने आया है. यहां कोरोना वैक्सीन के सैकड़ों शीशियां कूड़े के ढेर में पड़ी मिली हैं. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के चलते यहां हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला जिले के ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा है. स्वास्थ्य महकमे के लोगों ने सीएचसी पर आए लोगों को वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर चलता कर दिया. हालांकि सीएचसी की डस्टबीन में कोवैक्सीन की सैकड़ों शीशियां पड़ी मिलीं.
दवाइयों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आए दिन सबके सामने नजर आती है. अभी कुछ दिन पहले ही लालगंज सीएससी में लाखों की लागत की दवा कूड़े के ढेर में जलती हुई मिली थी. इस मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग अभी तक करवा रहा है. हालांकि इस मामले में सीएससी में तैनात फार्मासिस्ट को हटा दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग में दवा और वैक्सीन को लेकर गंभीरता और संवेदनशीलता की कमी लगातार दिख रही है. इसका ही नतीजा है कि ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
सीएचसी पर आए लोगों ने बताया कि यहां पर ऐसी लापरवाही बराबर हो रही. उधर इस पूरे मामले में रायबरेली के सीएचसी अधीक्षक मनोज शुक्ला का कहना है कि वैक्सीन उनके यहां की नहीं है. यह वैक्सीन कहां से लाकर डाली गई, उन्हें नहीं पता. लेकिन इसकी जांच करवाई जाएगी. हमारे यहां पर वैक्सीन का स्टाक पूरा है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CHC, Covaxin, Raebareli latest news



Source link