हाइलाइट्सलखनऊ में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 2 करोड़ 81 लाख रुपए वसूल लिएसाइबर ठगों ने फर्जी सीबीआई अफसर बनाकर पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को डिजिटल अरेस्ट में रखालखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 2 करोड़ 81 लाख रुपए वसूल लिए. साइबर ठगों ने फर्जी सीबीआई अफसर बनाकर पीजीआई की डॉक्टर रुचिका टंडन को पहले तो 6 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. इस दौरान गिरफ्तारी का डर दिखाकर 7 अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई. अब इस मामले में लखनऊ की साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.दरअसल, ठगों ने सीबीआई अफसर बनकर पहले खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताया. फिर डॉ रुचिका के सभी मोबाइल बंद करने की बात कहकर धमकाया. फर्जी सीबीआई अफसरों ने डॉ रुचिका से कहा कि उसके नंबरों की 22 बार शिकायत की गयी है. बाद में ठगों ने रुचिका की कॉल फर्जी सीबीआई अफसर को ट्रांसफर कर दी. फर्जी सीबीआई अफसर ने रुचिका को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नाम आने की बात कह कर डॉ रुचिका को धमकाया गया.डॉ रुचिका को 3 अगस्त से 5 अगस्त तक डिजिटल अरेस्ट बनाये रखा. इस दौरान महिला और बच्चों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तारी कर डर दिखाया गया. साइबर ठगों ने कार्रवाई से बचने के लिए रुपयों की डिमांड की. 3 अगस्त से 8 अगस्त के बीच ठगों ने सात खातों में 2 करोड़ 81 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए. जब तक डॉ रुचिका कुछ समझ पातीं, साइबर ठग उन्हें चपत लगा चुके थे. अब इस मामले में लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 09:42 IST