अयोध्या. प्रभु राम की नगरी अयोध्या से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है. दरअसल, प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर तक जाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन पथ का निर्माण कराया था. जिसमें सबसे लंबा राम पथ तो दूसरा जन्म भूमि पथ तथा तीसरा भक्ति पथ शामिल है.
इन सभी पथ पर हाईटेक लाइटिंग भी लगाई गई थी. खास बात यह है कि राम पथ के किनारे तो पेड़ों पर लाइटिंग की गई थी ताकि श्रद्धालु को प्रभु राम की नगरी अयोध्या रात में भी दिन जैसा महसूस हो, लेकिन अयोध्या में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो लोगों को हैरान कर देने वाला है.
बंबू और गोबो प्रोजेक्टर लाइट की हुई चोरी
दरअसल, रामपथ और भक्तिपथ पर लगे 3800 बंबू लाइट व 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट की चोरी हो गई है. यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ राम जन्मभूमि थाना में चोरी का मामाला दर्ज कराया है. रामपथ पर 6400 बंबू लाइट लगाया गया था. इसके अलावा भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट भी लगाया गया था. जिस चोर चोरी कर आसानी से फरार हो गए. धर्म की नगरी अयोध्या में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
चोरी की इस घटना को हजम नहीं कर पा रहे लोग
हालांकि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व की प्राचीनतम नगरी में एक अयोध्या को सुंदर नगरी बनाना चाह रहे हैं. शायद यही वजह है कि रात को भी अयोध्या भव्य दिखे, इसके लिए हाइटेक लाइट लगवाया गया था, लेकिन राम की नगरी में चोरी की घटना लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले पर अयोध्या पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
Tags: Ayodhya Airport, Ayodhya crime news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 22:32 IST