हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस में रविवार दोपहर करीब एक घंटे कई बार हुई रुक-रुककर बारिश से मौसम सुहाना हो गया. बारिश से तापमान में भी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि इस बारिश से शहर में कई जगह जलभराव हो गया. जलभराव के कारण लोग काफी परेशान दिखाई दिए. बारिश से बिजली भी गुल हो गई. इसकी वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमान में बादल छाए हुए थे. दोपहर को बारिश हुई. दोपहर को कभी तेज तो, कभी रिमझिम बारिश रुक-रुककर हुई. पहले रिमझिम बारिश हुई और उसके बाद फिर आसमान में धूप निकल आई. इसके बाद फिर बारिश हुई. इस तरह से आज दिन में कई बार बारिश हुई. इस बारिश से धान की खेती कर रहे किसानों को काफी फायदा हुआ.
राजस्थान में भारी बारिश, इस शहर पर आई आफत, मौसम विभाग ने कहा- ‘जान का ज्यादा खतरा…’
कई सरकारी दफ्तरों में भरा पानीइधर, बारिश से शहर में मोहनगंज, पंजाबी मार्केट, तरफरा रोड, लाला का नगला, नाई का नगला, बालापट्टी, जलेसर रोड, चामड़ गेट सहित कई इलाकों में पानी भर गया. नाले-नालियों का पानी सड़क पर आ गया. लोगों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा. इतना ही नहीं कोतवाली सदर परिसर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, पुरानी एसपी ऑफिस परिसर में भी पानी भर गया. लोग बारिश से बचते हुए दिखाई दिए. इतना ही नहीं शहर से लेकर देहात तक कई इलाकों में बारिश की वजह से बिजली लाइन में फाल्ट हो गया. बिजली गुल हो गई. लोगों ने बारिश की वजह से बिजली संकट भी झेला.
Tags: Hathras news, IMD forecast, UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 22:56 IST