Shardul Thakur called 2021 Australia tour horrible accuses Tim Paine of lying India tour of Australia 2025 | शार्दुल ठाकुर ने 2021 ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बताया बेहद भयानक, दुनिया के सामने कर दिया सनसनीखेज खुलासा

admin

Shardul Thakur called 2021 Australia tour horrible accuses Tim Paine of lying India tour of Australia 2025 | शार्दुल ठाकुर ने 2021 ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बताया बेहद भयानक, दुनिया के सामने कर दिया सनसनीखेज खुलासा



India tour of Australia: भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मजबूती से तैयारी कर रहा. टीम इंडिया को नवंबर से जनवरी के बीच होने वाली इस सीरीज से पहले बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार टीम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने उसका खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने टिम पेन को झूठा बताया है.
टीम इंडिया को करना पड़ा था मुश्किलों का सामना
शार्दुल ठाकुर ने खुलासा किया है कि पिछले दौरे के दौरान टीम को ऑस्ट्रेलिया में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि होटल की सुविधाएं बेहद खराब थीं और टीम को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ा. बता दें कि उस दौरे पर टीम इंडिया को प्रमुख खिलाड़ियों का ज्यादा साथ नहीं मिला था. विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए थे. मोहम्मद शमी, केएल राहुल, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह चोटों से परेशान रहे थे.
ये भी पढ़ें: गंभीर युग में खुलेगी इस विध्वंसक बल्लेबाज की किस्मत, टेस्ट टीम में होगा कमबैक! बांग्लादेश के लिए बनेगा काल
14 दिन के क्वारंटीन में रहना पड़ता था
शार्दुल ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी भारतीय टीम के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। टीम को 14 दिन के क्वारंटीन में रहना पड़ता था, जिसके लिए भारतीय टीम तैयार नहीं थी. शार्दुल ठाकुर ने कहा, “ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने हमारे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया. होटल में हमें बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिलती थीं.” उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी झूठ बोल रहे थे जब उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को हर संभव सुविधा दी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: ​IPL 2025: हार्दिक और पंत की होगी छुट्टी! आईपीएल में 5 टीमों के बदल सकते हैं कप्तान, लिस्ट में चौंकाने वाले नाम
हाउसकीपिंग सेवा नहीं होती थी: शार्दुल
शार्दुल ने एक कार्यक्रम में कहा, ”जिस तरह से उन्होंने हमारे साथ व्यवहार किया वह बहुत भयानक था. चार या पांच दिनों तक होटल में कोई हाउसकीपिंग सेवा नहीं होती थी. अगर आपको बेडशीट बदलनी होती थी, तो आपको पांच मंजिल ऊपर जाना पड़ता था.” उन्होंने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के एक इंटरव्यू का भी जिक्र किया, जिसमें पेन ने कहा था कि भारतीय टीम को जो चाहिए वो दिया जाता था. शार्दुल ने पेन को झूठा बताया.
ये भी पढ़ें: ​10 टेस्ट, 12 टी20 और 3 वनडे…चैंपियंस ट्रॉफी तक इतने मैच खेलेगा भारत, आज ही नोट कर लें पूरा शेड्यूल
शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर
शार्दुल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर भारत की पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका में टीम के पिछले दौरे का पहला टेस्ट खेला था. भारत के मौजूदा तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार शामिल हैं, इस साल के अंत में मोहम्मद शमी के आने की संभावना है. वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में शार्दुल की वापसी मुश्किल लग रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के उनके अनुभवों और विदेश में उनके प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स मौका दे सकते हैं.



Source link