मुरादाबाद /पीयूष शर्मा: एक गाना तो आपने जरूर सुना होगा, “सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई…” बस यहां फर्क प्रेमी का है, जो अपनी प्रेमिका के लिए सात समंदर पार पहुंच गया. सीमा-सचिन के बाद अब देश में मुरादाबाद के दिवाकर और ईरान की फैजा की प्रेम कहानी चर्चित है.
उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले दिवाकर कुमार, जो एक यूट्यूबर हैं. हाल फिलहाल में अपनी प्रेम कहानी की वजह से काफी चर्चा में हैं. दिवाकर की दोस्ती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ईरान की लड़की से हो गई. शुरुआत में दोनों दोस्त थे, धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार इतना गहरा हो गया कि दिवाकर ने ईरान जाने का फैसला कर लिया.
ईरानी रीति रिवाज से दिवाकर ने की शादीमिलने की चाहत और प्यार की बात करने के लिए दिवाकर ईरान पहुंच गए. वहां जाकर उन्होंने अपनी प्रेमिका फैजा के माता-पिता से शादी की बातचीत की. शुरुआत में फैजा के माता-पिता ने शादी से इनकार कर दिया. लेकिन, बेटी के प्रेम के खातिर अंत में झुकना ही पड़ा. फिर दिवाकर ने ईरान में ही ईरानी रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली. इसके बाद अब दिवाकर मुरादाबाद पहुंच गए हैं और अपने सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार जल्दी शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अब सनातन रीति रिवाज से शादी का प्लानदिवाकर ने कहा कि हमारी प्रेम कहानी 3 साल पहले शुरू हुई थी. ईरान में वहां के रीति रिवाज के अनुसार शादी करने के बाद अब मैं मुरादाबाद आ गया हूं. मुरादाबाद आने के बाद मेरा नवरात्रों में सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी करने का प्लान है. इसके साथ ही दिवाकर की प्रेमिका फैजा ने बताया कि मुझे इंडिया के लोग बहुत अच्छे लगे. इसके साथ ही यहां की खान-पीन की चीज भी बहुत अच्छी है. इंडियन फूड भी मुझे बहुत अच्छा लगा और अब हम यहां साथ फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसके अलावा हम फिदा नाम से एक बिजनेस शुरू कर रहे हैं. इसमें हम सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से जो प्रेमी प्रेमिका है, उन्हें मिलाने का काम करेंगे.
Tags: Local18, Moradabad News, Seema Haider, UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 10:24 IST