No registry of flat no vote in UP assembly election 2022 noida authority and greater noida dlnh

admin

No registry of flat no vote in UP assembly election 2022 noida authority and greater noida dlnh



नोएडा. पूरा पैसा जमा करने के बाद भी फ्लैट (Flat) की रजिस्ट्री का न होना नोएडा (Noida)-ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. आने वाले यूपी असेम्बली 2022 के चुनावों (UP Assembly Election 2022) में उम्मीदवारों के लिए यह मुद्दा सिरदर्द भी बन सकता है. रविवार को सैकड़ों लोगों ने ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की सड़कों पर कार और बाइक रैली निकाली. फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं तो वोट भी नहीं के नारे लगाए. रैली में सुपरटेक (Supertech) इको विलेज (Eco Village), राधा स्काई गार्डन, ला रेज़ीडेंशिया, एलेगेंट विला, पंचशील, रक्षा एडेला समेत दर्जनों सोसाइटियों के लोग शामिल थे. नारे लगा रही भीड़ का कहना था कि कि जब तक रजिस्ट्री नहीं शुरु होगी हर हफ़्ते आंदोलन जारी रहेगा.
रेरा के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहे बिल्डर्स- मिहिर गौतम
घर खरीदार मिहिर गौतम का कहना है, “कई सोसाइटी ऐसी हैं जहां 10 साल बाद भी फ्लैट के नाम पर स्ट्रक्चर खड़ा हुआ है. 95 फीसद पैसा लेने के बाद भी हमारे साथ बेईमानी की गई. रेरा में जाने के बाद इंसाफ भी मिला तो अब रेरा द्वारा नियुक्त आईआरपी अतिरिक्त पैसा मांग रहा है. सोसाइटी के सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो अपने घर के सामने ही किराए के मकान में रहने को मजबूर हैं. हालत यह है कि रेंट भी दे रहे हैं और बैंक की ईएमआई भी भर रहे हैं.”
अथॉरिटी एक्शन क्यों नहीं ले रहीं बिल्डर्स के खिलाफ
राजकुमार, नीरज, मंडन मिश्रा, अमित, स्निग्ध, मोहम्मद शुएब का कहना है कि, “जब कोई भी बिल्डर अपना प्रोजेक्ट तैयार करता है तो काम पूरा होने के बाद और अथॉरिटी का सभी तरह का बकाया चुकाने के बाद उसे अथॉरिटी की ओर से कम्पलीशन सर्टिफिकेट मिलता है. इस सर्टिफिकेट के बाद ही बिल्डर फ्लैट बुक कराने वाले बॉयर्स को फ्लैट पर कब्जा दे सकता है. लेकिन बहुत सारे बिल्डर ने बिना कम्पलीशन सर्टिफिकेट के ही बॉयर्स को कब्जा दे दिया है.
UP और राजस्थान में घूम रहे हैं देश के 50 फीसद आवारा गोपशु, पढ़िए राज्य-शहरों की लिस्ट

लेकिन ऐसे मामलों पर अथॉरिटी भी खामोश है. रेरा चेयरमैन से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कहीं से भी कोई राहत नहीं मिल रही है. कोरोना-लॉकडाउन के दौरान बुरी से बुरी मुसीबत में भी ऐसे लोग रजिस्ट्री न होने पर अपने फ्लैट को नहीं बेच सके और उनके अपने बिना इलाज के इस दुनिया को छोड़कर चले गए.”

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Flat in a society, Greater noida news, Noida Authority



Source link