कानपुर. कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार को सेक्सटॉर्शन गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह मोबाइल के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करता था और उनसे मनमानी वसूली करता था. पति-पत्नी मिलकर गैंग चलाते थे. अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे. गैंग के सदस्य न्यूड वीडियो कॉलिंग के जरिये लोगों को कभी धमकाकर तो कभी जाल में फंसाकर पैसे वसूलते थे. जेल भिजवाने की धमकी देकर धन उगाही करते थे. डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने शनिवार शाम इस गैंग का खुलासा किया.
फतेहपुर के गाजीपुर में रहने वाले इंद्रजीत और संध्या सेक्सटॉर्शन गैंग चलाते थे. संध्या फेसबुक पर अपनी खूबसूरत फोटो लगाती थी और लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती. जब कोई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेता तो उससे फेसबुक मैसेंजर पर चैट शुरू कर देती थी. जल्द ही अश्लील बातें करने लगती. अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर वॉट्सऐप नंबर मांग लेती थी. वॉट्सऐप नंबर लेते ही असली गेम शुरू होता था. फिर वह न्यूड वीडियो कॉल करती थी. इस दौरान उसका पति वीडियो रिकॉर्डिंग कर लेता था. कॉल खत्म होते ही अश्लील वीडियो कॉलर को भेज देती थी और फिर लाखों रुपये की वसूली किया करती थी. दोनों ने अपनी गैंग बना रखी थी. गैंग में दशरथ और अनुज नाम के दो शख्स भी शामिल थे जो मोबाइल नंबरों का डेटा उपलब्ध कराने का काम करते थे.
बाइक से जा रहे थे 3 युवक, पुलिस को तलाशी में मिली बहुमूल्य चीज, कीमत सुन बेहोश हो गए अफसर!
अश्लील वीडियो जब बनकर तैयार हो जाता था तो गैंग के अन्य सदस्य कॉल करते थे. खुद को सीबीआई या क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर लोगों को धमकाते थे. गैंग के सदस्य पुलिस अफसरों की ड्रेस में अलग-अलग तस्वीरें अपनी डीपी पर लगाते थे. तेज आवाज और अफसर वाले अंदाज में बात करते थे जिसे सुनकर लोग घबरा जाते थे. फिर मामला सेटल करने के लिए पीड़ित से रुपये की मांग करते थे. आरोपी पीड़ित के अकाउंट नंबर भेजते थे और उसी में पैसे डलवाते थे.
बार-बार मंदिर के पुजारी से मिलती थी महिला, पति को हुआ शक, हकीकत जान खिसक गई पैरों तल जमीन, फिर…
डीसीपी पश्चिम ने बताया, ‘पश्चिम जोन की साइबर टीम ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र से आठ युवाओं और एक युवती को गिरफ्तार किया है. ये लोगों के पास व्हाट्सएप काल करते थे. जैसे ही वह व्यक्तिफोन उठाता था दूसरी तरफ से एक अर्धनग्न युवती सामने आ जाती थी. दोनों की तस्वीरों को जोड़कर वह फोन करने वाले व्यक्ति को ब्लैकमेल करने लगते थे. प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर भी इस गिरोह ने कई मासूमों को ठगा. इनके खाते में ब्लैकमेल के जरिए वसूली गई 17 लाख की रकम भी पाई गई है. गिरोह के 6 सदस्य फतेहपुर जनपद के हैं जबकि 3 सदस्य कानपुर के हैं. इस गैंग को पकड़ने वाले वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा. गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.’
Tags: Cyber Fraud, Kanpur news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 01:20 IST