फिरोजाबाद: अब अगर आप तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. टूंडला से दिल्ली और लखनऊ के बीच की यात्रा के लिए अब तेजस एक्सप्रेस का ठहराव टूंडला रेलवे स्टेशन पर होगा. इस मांग को लेकर क्षेत्र के लोग लंबे समय से आवाज़ उठा रहे थे, जिसे आखिरकार रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
अब टूंडला रेलवे स्टेशन पर तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के लिए रुकेगी, जिससे आस-पास के इलाकों के यात्रियों के लिए यह यात्रा आसान हो जाएगी. जल्द ही ट्रेन के ठहराव का समय और तारीख निर्धारित की जाएगी.
रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी, नहीं जाना होगा दूरफिरोजाबाद के टूंडला रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने इस फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोग कई बार टूंडला में तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर चुके थे. हालांकि, कई बार अनुरोध करने के बाद भी रेल मंत्रालय इसे पूरा नहीं कर पा रहा था. अब, 82501 और 82502 तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिल गई है, जो नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलती है. इससे आस-पास के जिलों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा, और टूंडला से सफर करना अब और भी आसान हो जाएगा.
फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा और एटा के यात्रियों को होगा होगासंयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि रेल मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन के ठहराव के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. इस ठहराव से न केवल फिरोजाबाद, बल्कि मथुरा, आगरा, एटा और आसपास के अन्य जिलों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. जल्द ही इस ट्रेन के ठहराव के समय और तारीख की घोषणा की जाएगी.
Tags: Local18, Tejas Express TrainFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 11:53 IST