sachin tendulkar supports vinesh phogat and demands for silver medal shared post on social media paris olympics | Vinesh Phogat : ‘सिल्वर मेडल की हकदार हैं…’, विनेश फोगाट के सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट

admin

sachin tendulkar supports vinesh phogat and demands for silver medal shared post on social media paris olympics | Vinesh Phogat : 'सिल्वर मेडल की हकदार हैं...', विनेश फोगाट के सपोर्ट में सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया पोस्ट



Sachin Tendulkar : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा कुश्ती इवेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट को अयोग्य करार देने की आलोचना की है. साथ ही तेंदुलकर ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल का हकदार बताया. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले विनेश का वजन मापने के दौरान 100 ग्राम अधिक पाया गया, जिससे उन्हें अयोग्य करार दिया गया. विनश ने इस फैसले के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स का दरवाजा खटखटाया है.
सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट
सचिन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘हर खेल के नियम होते हैं और उन नियमों को देखा जाना चाहिए, शायद कभी-कभी उन पर फिर से विचार भी किया जाना चाहिए. विनेश फोगट ने फाइनल के लिए निष्पक्ष और स्पष्ट रूप से क्वालीफाई किया. वजन के आधार पर उनका अयोग्य होना, फाइनल से पहले था और इसलिए उनसे एक योग्य सिल्वर मेडल छीन लिया जाना तर्क और खेल भावना के विरुद्ध है.’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 9, 2024
‘विनेश डिजर्व करती हैं सिल्वर मेडल’  
तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘यह समझ में आता अगर किसी एथलीट को बेहतर प्रदर्शन करने वाली दवाओं के सेवन जैसे नैतिक उल्लंघनों के लिए अयोग्य ठहराया जाता. उस स्थिति में, कोई भी मेडल न दिया जाना और अंतिम स्थान पर रखा जाना उचित होगा. हालांकि, विनेश ने टॉप-2 में पहुंचने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वियों को निष्पक्ष रूप से हराया. वह निश्चित रूप से सिल्वर मेडल की हकदार हैं.’
कोर्ट का फैसला आना बाकी
तेंदुलकर ने अंत में लिखा, ‘हम सभी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. आइए हम प्रार्थना करें कि विनेश को वह मिले जिसकी हकदार हैं.’



Source link