अभिषेक जायसवाल /वाराणसी: सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं और चौथा सोमवार आने वाला है. यूं तो सावन का पूरा महीना भगवान शिव की साधना के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन, इस महीने में पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार का अपना विशेष महत्व है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार सावन के चौथे सोमवार को कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं, जिसमे पूजा से न सिर्फ आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. बल्कि बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति भी होगी.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त को है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस दिन सावन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. सावन के चौथे सोमवार को शुक्ल और ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है.
ज्ञान सिद्धि के लिए अहम योगधार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्ल योग में पूजा से धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है, जबकि ब्रह्म योग में पूजा से ज्ञान की सिद्धि की जाती है. इसलिए इस दिन को ज्योतिषी बेहद शुभ बता रहे हैं. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए.
रुद्राभिषेक से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मीइसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल और दूध के साथ भष्म भी अर्पित करनी चाहिए. इस दिन शुक्ल योग में रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.
पूरे दिन शुभ मुहूर्तपंचांग के अनुसार 12 अगस्त को सावन के चौथे सोमवार की शुरुआत शुक्ल योग में होगी, जो दोपहर 2 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. इसके बाद ब्रह्म योग की शुरुआत होगी, जो पूरे दिन रहेगा. ऐसे में सावन के चौथे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक करना बेहद शुभ फल देने वाला सिद्ध होगा.
Tags: Dharma Aastha, Local18, Sawan somvar, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 16:12 ISTDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.