अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जेलों में बंद कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जेल में बंद कैदियों को हुनरमंद बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि जेल से बाहर आने के बाद जीविकोपार्जन का जरिया बन सके और मुख्यधारा में लौट सके. वैसे तो अलीगढ़ के हर गली में ताला बनाने का काम होता है, लेकिन सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत जेल में भी अब ताला बनाने का काम शुरू हो चुका है. अलीगढ़ स्थित जिला कारागार में बंद कैदी प्रशिक्षण लेने के बाद ताला बनाने का काम कर रहे हैं.