हाइलाइट्सआईएमडी ने 8 और 9 अगस्त तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.मानसून के सक्रिय होने से यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है.UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. आलम यह है कि सूबे की नदियां व नाले उफान पर हैं. जगह-जगह बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मूसलाधार बारिश से सड़कें लबालब हो गई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है और इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में लगभग सभी इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. सूबे में एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से यूपी के 30 जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने 8 और 9 अगस्त तक कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही तेज हवा भी चल सकती है.
उत्तर प्रदेश के बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है.
Tags: Weather UpdateFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 07:06 IST