फैमिली कभी नहीं जा सकेगी देश से बाहर? बसपा नेता याकूब कुरैशी की बढ़ी मुश्किलें, वजह कर देगी हैरान

admin

फैमिली कभी नहीं जा सकेगी देश से बाहर? बसपा नेता याकूब कुरैशी की बढ़ी मुश्किलें, वजह कर देगी हैरान

मेरठ. बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनकी फैमिली एक बार फिर संकट में फस गई है. याकूब के बेटे फिरोज के देश छोड़ने की कोशिश ने उन्हें एक बार फिर विवादों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है. याकूब के बेटे फिरोज को दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई जाते समय इमीग्रेशन टीम  ने हिरासत में ले लिया था, इसके बाद मेरठ पुलिस ने गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे के चलते पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

लेकिन अब मेरठ पुलिस याकूब और फैमिली पर शिकंजा कसने की तैयारी में हैं. फिरोज याकूब का पासपोर्ट निरस्त करने के लिए मेरठ पुलिस ने रिपोर्ट भेज दी है. इसके अलावा सूत्रों की माने तो याकूब और उनकी फैमिली का पासपोर्ट निरस्तीकरण की कार्रवाई पर मेरठ पुलिस काम कर रही है. ताकि अवैध मीट माफिया याकूब कुरैशी और उसकी फैमिली कभी भी देश छोड़कर बाहर ना जा सके.

‘द ग्रेट खली’ से प्रेमानंद महाराज ने कहा- ‘तुम्हें जेल हो जाएगी…’अचानक रोने लगी रेसलर की बेटी, और फिर..

आपको बता दें कि 2022 में याकूब कुरैशी और उनके परिवार के लोग अवैध मीट प्लांट संचालन के मामले में चर्चा में आए थे. जिस मामले में 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई. जिसके बाद याकूब फैमिली की कुर्की भी की गई और उन्हें जेल भी जाना पड़ा. लेकिन इन दिनों याकूब फैमिली जमानत पर बाहर है. जिसके बाद फिरोज ने देश छोड़कर भागने की कोशिश की. इन सभी का रेड कॉर्नर नोटिस जारी था, इसलिए इमीग्रेशन टीम ने एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया. आप इन सभी के पासपोर्ट निरस्तीकरण की तैयारी की जा रही है.

पेड़ के नीचे सो रहा था कांवड़िया, अचानक आ गया भोलेनाथ का सांप, लोग बोले- ‘कांवड़ लाते समय तुमने…’

आइए जानते हैं पूरा मामला क्या हैगौरतलब है कि पुलिस ने 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की मेरठ स्थित एक मांस फैक्ट्री में छापा मारा था और अवैध तरीके से लाए गए मांस की पैकिंग होने की बात तब सामने आई थी. कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री के 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था. कुरैशी, उनकी पत्नी और दोनों बेटों समेत 15 लोगों को नामजद किया गया था. अभी याकूब कुरैशी और उनके बेटे ज़मानत पर बाहर हैं.
Tags: Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 23:11 IST

Source link