Javelin Throw in Olympics: Neeraj Chopra Se Pahle In Khiladiyo Ne Jeeta Hai Champion Ka Taj, Ek Ne To Lagai Thi Jeet Ki Hat Trick | Javelin Throw winners before Neeraj Chopra Olympics 2024 including men and women champions

admin

Javelin Throw in Olympics: Neeraj Chopra Se Pahle In Khiladiyo Ne Jeeta Hai Champion Ka Taj, Ek Ne To Lagai Thi Jeet Ki Hat Trick | Javelin Throw winners before Neeraj Chopra Olympics 2024 including men and women champions



Olympics Javelin Throw: ओलंपिक में जेवलीन थ्रो एक बेहद रोमांचक और चुनौती  भरा खेल है. दुनिया भर के एथलीट इस खेल में हिस्सा लेते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ओलंपिक के इतिहास में जेवलीन थ्रो के चैंपियन्स पर:
ओलंपिक में जेवलीन थ्रो के पुरुष चैंपियन्स (Men Javelin Throw Champions): 
भारत: 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
जर्मनी: जर्मनी के थॉमस रोहलर ने 2016 के टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.
त्रिनिदाद और टोबैगो: 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में  Keshorn Walcott ने जेवलीन थ्रो में जीत का झंडा गाड़ा था.
नॉर्वे: 2004 और 2008 में हुए ओलंपिक में Andreas Thorkildsen जेवलीन थ्रो के लगातार दूसरी बार गोल्ड चैंपियन बने थें.
चेक रिपब्लिक: जेवलीन थ्रो के इस खिलाड़ी ने ओलंपिक में जीत की लड़ी लगा दी थी. Jan Železný 1992, 1996 और साल 2000 में हुए ओलंपिक में लगातार तीन बार चैंपियन रह चूके हैं.
ओलंपिक में जेवलीन थ्रो की महिला विनर्स (Women Javelin Throw Winners): 
चीन: टोक्यो ओलंपिक 2020 के जेवलीन थ्रो में चीन की Liu Shiying ने स्वर्ण पदक जीता था. 
क्रोएशिया: 2016 के ओलंपिक में क्रोएशिया की Sara Kolak जेवलीन थ्रो की विनर बनी थीं.
चेक रिपब्लिक: जेवलीन थ्रो की इस महिला खिलाड़ी ने 2008 और 2012 के ओलंपिक में लगातार दो बार जीत हासिल की थी.
क्यूबा: 2004 के ओलंपिक में क्यूबा की Osleidys Menéndez जेवलीन थ्रो में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं थीं.
नॉर्वे: सिडनी में साल 2000 में ओलंपिक हुआ, जिसमें Trine Hattestad ने जेवलीन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था. नॉर्वे और चेक रिपब्लिक देशों का नाम पुरूष और महिला विनर्स दोनों के साथ जुड़ा है.
जेवलीन थ्रो में भारत का प्रदर्शन (India In Olympics 2024):
भारतीय एथलीटों में नीरज चोपड़ा वो नाम है, जिन्होंने पूरे देशवासियों को हमेशा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है. इस बार पहली बार में ही उनहोंने 89.34 मीटर की दूरी पर जेवलीन फेंका है. 
इसके साथ ही आपको बता दें नीरज चोपड़ा ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल करके सबको इस खेल से भली-भांति रूबरू कराया था.



Source link