Social Media Reaction on Vinesh Phogat Olympic Win: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट नई सनसनी बन गई हैं. महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में खेल रहीं विनेश ने मंगलवार को एक के बाद एक तीन मैच जीते, जिससे वे अब फाइनल में पहुंच गई हैं. इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. अगर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल जीत जाती हैं तो कुश्ती में सोना लाने वाली वे भारत की पहली महिला खिलाड़ी होंगी.
सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़
इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर उन पर जबरदस्त प्यार झलक रहा है. कई लोगों जहां उनकी मेहनत और जज्बे को सलाम कर रहे हैं. वहीं कई लोग भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने लंबा आंदोलन किया था. आइए आपको बताते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विनेश की जीत पर किसने क्या लिखा.
‘बेटियों की राह में कांटे बोने से बाज आएंगे’
पूर्व ओलंपियन और विनेश के जीजा बजरंग पुनिया ने लिखा, ‘विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं. ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए हैं, वे कम से कम इन बेटियों से सबक लेंगे और आगे इन बेटियों के राह में कांटे बीजने से बाज आएंगे.’
विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं.
ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए… pic.twitter.com/NJ8t4p4h0Y
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) August 6, 2024
ताऊ और गीता- बबिता फोगाट के द्रोणाचार्य अवार्डी पिता महावीर फोगाट ने कहा, ‘हम इस बार पूरे आश्वस्त हैं. मुझे उम्मीद है कि वह इस बार ओलंपिक में गोल्ड लाने का मेरा सपना पूरा करेगी.’
‘ज़माना झुकता है, जुनून होना चाहिए’
बड़ी बहन गीता फोगाट ने कहा, ‘ज़माना झुकता है. बस झुकाने का जुनून होना चाहिए.’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है. उनके फ़ाइनल में पहुंचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं.’
महान खिलाड़ी विनेश फोगाट की जीत सिर्फ़ उनके खेल की जीत नहीं है, एक बहुत बड़ी मानसिक जीत भी है। उनके फ़ाइनल में पहुँचने पर उनको और देश के सच्चे खेल प्रेमियों को हार्दिक बधाई। फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/ecEMJBueih
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 6, 2024
‘देश की बेटी को बहुत बहुत बधाई’
पूर्व कृषि मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा ने कहा, ’50 किलोग्राम फ्री स्टाईल कुश्ती में भारत की शेरनी ने क्यूबा की पहलवान को सेमी फाइनल में 5-0 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की. देश की बेटी को बहुत बहुत बधाई.’
‘दबदबा कायम है और कायम रहेगा’
आरती चौधरी नाम की यूजर ने लिखा, ‘दबदबा तो है और दबदबा रहेगा. दबदबा कायम है और कायम रहेगा. #जाट की बेटी #विनेश_फोगाट ने इतिहास रच दिया. पेरिस ओलम्पिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. गुटका गैंग आज रात्रि को ठेके के आसपास ढोला मारू के लिए भटकती दिखाई दे रही है. किसान की बेटी जाट विनेश फोगाट ने उन सब देशद्रोहियों के मुंह पर करारा तमाचा जड़ दिया जो देश की आन बान और शान पहलवान बेटियों को गालियां निकाल रहे थे लेकिन आज वही देश की बेटियां पेरिस ओलम्पिक में देश का नाम रोशन कर रही है.’
दबदबा तो है और दबदबा रहेगा दबदबा कायम है और कायम रहेगा #जाट की बेटी #विनेश_फोगाट ने इतिहास रच दिया ।पेरिस ओलम्पिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया !गुटका गैंग आज रात्रि को ठेके के आसपास ढोला मारू के लिए भटकती दिखाई दे रही है ।… pic.twitter.com/qdfwoGBfEg
— आरती चौधरी (@aarti_bikaner1) August 6, 2024
चैंपियन अपना जवाब मैदान से देते हैं- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है. जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है. आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का वो पूरा तंत्र धराशाई पड़ा था जिसने उसे खून के आंसू रुलाए थे. चैम्पियंस की यही पहचान है, वो अपना जवाब मैदान से देते हैं. बहुत शुभकामनाएं विनेश। पेरिस में आपकी सफलता की गूंज, दिल्ली तक साफ सुनाई दे रही है.’
एक ही दिन में दुनिया की तीन धुरंधर पहलवानों को हराने के बाद आज विनेश के साथ-साथ पूरा देश भावुक है।
जिन्होंने भी विनेश और उसके साथियों के संघर्ष को झुठलाया, उनकी नीयत और काबिलियत तक पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए, उन सभी को जवाब मिल चुका है।
आज भारत की बहादुर बेटी के सामने सत्ता का… pic.twitter.com/MzfIrYfRog
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2024
Source link