Vinesh Phogat first Indian woman wrestler to enter the final at the Olympics Assured Of At Least Silver | विनेश फोगाट ने तो कमाल कर दिया…पहली बार ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, रेसलिंग में रचा इतिहास

admin

Vinesh Phogat first Indian woman wrestler to enter the final at the Olympics Assured Of At Least Silver | विनेश फोगाट ने तो कमाल कर दिया...पहली बार ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, रेसलिंग में रचा इतिहास



Vinesh Phogat Paris Olympics 2024: भारत की अनुभवी पहलवान विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है. वह पेरिस ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंच गई हैं. विनेश ने विमेंस 50 KG इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूब की यूसनेलिस गूजमैन लोपेज को 5-0 से हराया. इस जीत के साथ ही विनेश ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने कम से कम अपने लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है, लेकिन वह गोल्ड से कम नहीं चाहेंगी.
भारत का चौथा मेडल पक्का
विनेश के फाइनल में पहुंचते ही भारत का पेरिस ओलंपिक में चौथा मेडल पक्का हो गया है. देश को इससे पहले शूटिंग में 3 मेडल मिले हैं. शूटर मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज हासिल किया था. स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजशन में ब्रॉन्ज जीता था.
ये भी पढ़ें: Video Watch: नीरज चोपड़ा का वो ‘मॉन्सटर थ्रो’ जिसने गाड़ दिया झंडा, देखकर खुश हो जाएगा दिल
प्री-क्वार्टर में डिफेंडिंग चैंपियन को दी थी मात
इससे पहले क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने शानदार जीत हासिल की थी. उन्होंने यूक्रेन की ओस्काना लिवाच को 7-5 से हराया. विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की मौजूदा चैंपियन सुसाई युई को हराया था. विनेश पहली बार ओलंपिक खेलों के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2016 और 2020 ओलंपिक खेलों के क्वार्टर फाइनल में हारी थीं.



Source link