India vs Germany Hockey Semi final Match Live: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम फाइनल में पहुंचने के करीब है. उसका मुकाबला सेमीफाइनल में मजबूत जर्मनी से हो रहा है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की टीम को पहले गोल की तलाश है. टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. भारत की नजर 44 साल बाद ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाने पर है.
1980 के बाद फाइनल नहीं खेला भारत
भारत ने अपने आठ ओलंपिक गोल्ड मेडल में से पिछला गोल्ड 1980 के मास्को खेलों में जीता था. भारत उस ओलंपिक के बाद से मेंस हॉकी के फाइनल में नहीं पहुंचा है. पेरिस में अब टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. सेमीफाइनल में जीत भारत के लिए सिल्वरमेडल सुनिश्चित करेगी, जिसे उन्होंने पिछली बार 1960 के रोम ओलंपिक में जीता था.
ये भी पढ़ें: Video Watch: नीरज चोपड़ा का वो ‘मॉन्सटर थ्रो’ जिसने गाड़ दिया झंडा, देखकर खुश हो जाएगा दिल
ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के मेडल
1928 (एम्सटर्डम)- गोल्ड1932 (लॉस एंजेलिस)- गोल्ड1936 (बर्लिन)- गोल्ड1948 (लंदन)- गोल्ड1952 (हेलसिंकी)- गोल्ड1956 (मेलबर्न)- गोल्ड1960 (रोम)- सिल्वर1964 (टोक्यो)- गोल्ड1968 (मैक्सिको सिटी) – ब्रॉन्ज1972 (म्यूनिख) – ब्रॉन्ज1980 (मॉस्को)- गोल्ड2021 (टोक्यो)- ब्रॉन्ज.