कानपुर दंगल: नेपाल के थापा ने हरियाण के शेर को हराया, दांव पेंच देख बजने लगी तालियां

admin

कानपुर दंगल: नेपाल के थापा ने हरियाण के शेर को हराया, दांव पेंच देख बजने लगी तालियां

कानपुर /अखंड प्रताप सिंह: कानपुर महानगर में 300 साल से पुराने दंगल का आयोजन किया गया है. नवाबगंज स्थित जागेश्वर मंदिर में अखाड़ा परिषद में बीते 300 सालों से लगातार दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से विभिन्न राज्यों के पहलवान यहां हिस्सा लेने आते हैं. साथ ही बाहर देश से भी पहलवान आते हैं, जिसमें नेपाल से पहलवान इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आए थे. इसके साथ ही महिला पहलवान भी दमखम दिखाते हुए नजर आईं.

इस दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों को देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. पहलवानों ने भी दर्शकों का जमकर मन मोहा. इस प्रतियोगिता में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, बिहार समेत यूपी के गोरखपुर, बस्ती समेत विभिन्न जिलों से पहलवान शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस प्रतियोगिता में कुल 134 पहलवानों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें 14 महिला पहलवान भी शामिल थी. नेपाल से आए पहलवान लकी थापा ने हरियाणा के शेर पहलवान को धोबी पछाड़ देकर हरा दिया. इसके साथ ही 120 किलो वजन के पहलवान जग्गा सिंह भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रहे. हालांकि जग्गा सिंह को बाबा लाड़ी ने हरा दिया, जिसके आवाज में उन्हें 51000 पुरस्कार भी दिया गया.

महिला पहलवान ने पुरुष पहलवान को दी पटखनीवही, इस दंगल में मुख्य रूप से महिला पहलवानों ने भी हिस्सा लिया था. वहीं एक महिला पहलवान अनीता ने बिहार के चीता पहलवान को धोबी पछाड़ लगाकर धूल चटा दी, जिसे देखकर पूरे दर्शक तालियां बजाने लगे. वहीं जीतने वाले पहलवानों को पुरस्कृत भी किया गया.
Tags: Kanpur news, Latest hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 16:24 IST

Source link