स्कूल में अचानक मचा हड़कंप, आधा दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस के सायरन से गूंज उठा पूरा क्षेत्र, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

admin

स्कूल में अचानक मचा हड़कंप, आधा दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस के सायरन से गूंज उठा पूरा क्षेत्र, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक स्कूल में सोमवार को हड़कंप मच गया. यहां अचानक आधा दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस के सायरन सुन लोगों का हलक सूख गया. स्कूल के 70 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्कूल के इन बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय का बताया जा रहा है. यहां सोमवार को अचानक छात्रों का स्वास्थ्य विगड़ गया. इसके बाद बीमार बच्चों की संख्या में तेजी से बढ़ने लगी. अब तक कुल 70 से ज्यादा बच्चों को अस्पताल भेजा गया है. जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है.करीब आधा दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस में भरकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इनमें से 21 छात्रों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं कुल 70 से ज्यादा बच्चों का इलाज चल रहा है. साथ ही बीमार छात्रों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल रहे हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय विद्यालय में कई घंटे से लाइट ठप्प पड़ी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद सदर SDM भी मौके पर पहुंच गए हैं.साथ ही रामपुर कारखाना विधायक भी स्कूल पहुंचकर जानकारी ले रहे हैं. DM ने भोजन के सैंपल के जांच कराने के आदेश दिए हैं. जानकारी के मुताबिक बच्चों को उल्टी,पेट दर्द,तेज बुखार,शरीर में अकड़न की है शिकायत हो रही है. आशंका जताई जा रही है कि बासी खाना खान के कारण बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ा है.FIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 17:04 IST

Source link